Connect with us

Uncategorized

नैनीताल में बारापत्थर पंगोट मार्ग पर पहाड़ी भरभराकर गिरे बोल्डर

नैनीताल। नगर मल्लीताल स्थित बारापत्थर क्षेत्र में पंगोट जाने वाले मार्ग पर पहाड़ी से तड़के सवेरे बोल्डर गिरकर सड़क पर आ गए। गनीमत रही कि इस दौरान इस व्यस्त मार्ग से कोई गुजर नहीं रहा था और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।किलबरी, पंगोट, घुंघुंखान, विनायक, सौड़, बगड़, कुंजखड़क, बांसी, छडा, बागनी, जलना, डोला,, कोटाबाग समेत अन्य क्षेत्र को नैनीताल से जोड़ने वाले इस मार्ग पर सवेरे से ही गाड़ियों का चलना शुरू हो जाता है। सुबह के समय इस मार्ग पर बोल्डर के किनारे से जगह होने के चलते लोग सावधानी से अपने वाहन निकाल रहे थे। बताया जा रहा हैं की सुबहे 6:00 बजे पहाड़ी से एक बोल्डर मुख्य मार्ग में आया जिसके बाद पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों ने जेसीबी के द्वारा मार्ग से बोल्डर हटाया गया।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हाई कोर्ट आज पंचायत चुनाव पर सुनाएगा फैसला, सबकी निगाहें कोर्ट के फैसले पर टिकी

More in Uncategorized

Trending News