Connect with us

उत्तराखण्ड

सीएम धामी की अध्यक्षता में होने जा रही आज शाम कैबिनेट बैठक, इन मुद्दों पर लग सकती है मोहर

देहरादून। उत्तराखंड में कैबिनेट की बैठक 3 मई को शाम 4 बजे होगी। इस कैबिनेट बैठक में राज्य के विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मुहर लग सकती है। कैबिनेट बैठक में चारधाम यात्रा को देखते हुए पर्यटन और तीर्थाटन से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा हो सकती है।

सूत्रों की माने तो चारधाम यात्रा शुरू होने के चलते इस बैठक में पर्यटन से जुड़े विषयों और तीर्थाटन से संबंधित मामलों पर चर्चा हो सकती है। उधर राज्य में हैंप नीति भी लंबे समय से बहुप्रतीक्षित है, लिहाजा, इस नीति को भी मंत्रिमंडल की बैठक में लाया जा सकता है। राज्य में हैम्प नीति लागू है, लेकिन, इसमें मेडिकल कैनेपीज के रूप में नीति को नए रूप में लाया जा रहा है। इससे पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में इसके लिए नीति लाई गई थी, लेकिन, उस दौरान इसे केवल उद्योग क्षेत्र के लिए ही लाया गया था।

दूसरी तरफ जेल नियमावली भी बहुत समय से पेंडिंग है। अब माना जा रहा है कि आगामी कैबिनेट की बैठक में इसको लाया जा सकता है। जेल नियमावली बनकर तैयार हो चुकी है। अब केवल इसे कैबिनेट की मंजूरी का ही इंतजार है।

इस नियमावली में जेल में तैनात कर्मियों के ढांचे से लेकर कैदियों के लिए नियमों के शिथिलीकरण पर भी संशोधन किया गया है, लिहाजा, जल्द ही इसके कैबिनेट में आने के बाद मंजूरी मिलने की उम्मीद है। निजी विश्व विद्यालयों की स्थापना को संशोधित नियमावली, वीआरपी-सीआरपी की नियुक्ति आउटसोर्ट से करने, मंत्रियों को नौकरशाहों की एसीआर लिखने का अधिकार देने आदि प्रस्तावों को हरी झंडी मिल सकती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  डोडीताल में आज खुलेंगे अन्नपूर्णा मंदिर के कपाट, नाग देवता के आदेश पर आ पहुंचीं देव डोलियां

More in उत्तराखण्ड

Trending News