Connect with us

Uncategorized

सीआरपीएफ में तैनात चंपावत के जवान ने खुद की एके-47 से ली जान

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से एक दुखद घटना सामने आ रही है। यहां उत्तराखंड के चम्पावत जिले के पाटी निवासी सीआरपीएफ जवान ने खुद को एक – 47 से गोली मारकर आत्महत्या कर ली । जवान चम्पावत जिले के पाटी ब्लॉक के बिसारी गांव का निवासी था । जानकारी के अनुसार जवान सीआरपीएफ 195 बटालियन मुख्यालय बारसूर में तैनात था ।सोमवार की सुबह करीब 10 : 30 बजे सीआरपीएफ के हेड कॉस्टेबल विपिन चन्द्र अपने बैरक में गया और खुद को गोली मार ली । गोली की आवाज सुनकर अन्य जवान भी बैरक की ओर दौड़े तो वहा हेड कॉस्टेबल खून से लथपथ पड़ा था ।घटना की जानकारी अधिकारियों को दी गई और घायल कॉस्टेबल को जिला अस्पताल ले जाया गया । जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद जवान को मृत घोषित कर दिया । फिलहाल जवान विपिन चंद्र की खुदकुशी का कारण का पता नहीं चल पाया है । मामले की जांच की जा रही है । इस दुखद घटना की जानकारी जवान के परिजनों को दे दी गई है जवान की मौत की खबर सुन परिजन बेसुध पड़े हैं तथा गांव में शोक की लहर छा गई है मर्तक जवान के छोटे-छोटे बच्चे हैं

यह भी पढ़ें -  7 वर्षीय बालक पर गुलदार ने किया जानलेवा हमला, क्षेत्र में दहशत

More in Uncategorized

Trending News