Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने दी गायन प्रस्तुति

श्री सनातन धर्म कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रूदपुर में ‘नमामि गंगे’ प्रोजेक्ट की सफलता के लिए शनिवार को गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्याथियों बढ़चढ़ कर भागीदारी की जिसमें श्री गुरुनानक महाविद्यालय की प्राचार्य और उप प्राचार्य डॉ भावना कपूर और डॉ विनीता पांडेय मुख्य अतिथि और जज की भूमिका में रही ।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। उसके बाद महाविद्यालय की छात्राओं ने अथितियों के लिए स्वागत गीत प्रस्तुत करके उनका अभिवादन किया । जिसके बाद महाविद्यालय की छात्रा अनन्या ने शिव वंदना प्रस्तुत की,महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सतविंदर कौर न अतिथियों को बुके भेंट करके उनका स्वागत किया इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न भाषाओं (हिंदी ,बांग्ला ,पंजाबी कुमाउनी ,गढ़वाली, देशभक्ति आदि ) गीत प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की छात्राओं में प्रिंयका गोस्वामी और किरन बिष्ट ने किया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ निशा चौहान और डॉ विद्या द्वारा किया गया । गायन प्रतियोगता में हिस्सा लेने वाली छात्राएं क्रमशः प्रियंका ,चारु,पल्लवी मानसी ,संजू,मंदिरा सुनीता ,ऐश्वर्या और आरती। इनमें बांग्ला गीत में ऐश्वर्या ने प्रथम स्थान और संजू कोहली ने गढ़वाली गीत में द्वितीय और सुनीता ने देशभक्ति गीत में तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

इस अवसर पर महाविद्यालय की समस्त स्टाफ में डॉ सतविंदर कौर प्राचार्या ,डॉ ज्योति ,डॉ शिल्पा ,डॉ चंपा,डॉ श्वेता ,डॉ सुगंधा, डॉ रेखा,डॉ निशा ,डॉ विद्या, डॉ नीमा, डॉ रजनी, प्रेरणा ,नीतू सोनिया और गुंजन उपस्थित रहे ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  चारधाम यात्रा मार्ग पर GMVN के गेस्ट हाउस मई-जून तक हाउसफुल, 13 करोड़ की हुई बुकिंग
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News