Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी- बारिश से आम जन जीवन प्रभावित,एसडीएम ने की ये अपील

हल्द्वानी में पिछले 24 घंटे से हुई मूसलाधार बारिश से काफी नुकसान और आम जन जीवन काफी प्रभावित हुआ है बरसात से काठगोदाम क्षेत्र के आमखडी नाले की दीवार टूट गई थी जिसके चलते आसपास के कई इलाकों में बने लोगों के घरों में पानी और कीचड़ घुस गया था जिसको प्रशासन द्वारा नगर निगम की टीम से सफाई करवा कर हटाया गया है वहीं कल देर रात फतेहपुर स्थित 52 डांट के पास नाले में काफी पानी आ गया था इसी दौरान वहां एक कार पानी के तेज बहाव में बह गई गनीमत यह रही की कार में बैठे दोनों लोगों ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई है एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है जिसका आकलन किया जा रहा है आमखड़ी नाले की दीवार टूटने से जिन लोगो के घरों में पानी और कीचड़ आया था और उनका जो भी नुकसान हुआ है ऐसे 100 से अधिक लोगों को प्रशासन ने चिन्हित किया है और उनको आपदा मद से सहायता राशि दे दी गई है एसडीएम परितोष वर्मा ने बरसात के दौरान लोगों से अनावश्यक यात्रा ना करने की अपील की है उन्होंने कहा जब नदी नाले और रपटे तेज रफ्तार में चलते हैं तब कोई भी अनावश्यक रूप से यात्रा ना करें और उन्हें पार करने की कोशिश ना करें बरसात के दौरान प्रशासन लोगों की सहयोग के लिए 24 घंटे उपलब्ध है

यह भी पढ़ें -  क्रिस्चन समाज के लोगों नें मृतक अमौस को न्याय दिलाने के लिए हाथ में फोटो लेकर कोतवाली तक किया पैदल मार्च,सीओ ने न्याय का दिया भरोसा

More in Uncategorized

Trending News