Connect with us

उत्तराखण्ड

खटीमा विधानसभा भाजपा कार्यसमिति की बैठक हुई संपन्न

उधम सिंह नगर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज ब्लॉक सभागार में विधानसभा खटीमा की कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य वक्ता प्रदेश मंत्री विकास शर्मा जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की आराधना एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री विकास शर्मा जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं जनता के लिए किए जा रहे विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का काम करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हमारी सरकार विभिन्न योजनाएं लागू कर आम जनता के हितों के लिए कार्य कर रही है ,बिना भेदभाव , बिना वर्ग वाद के समाज के सभी जाति एवं सभी समुदाय के लोगों को साथ लेकर प्रदेश एवं राज्य में जो विकास कार्य हो रहे हैं कुल अभूतपूर्व विकास कार्यों की जानकारी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ साथ राज्य में निवास करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को भी होनी चाहिए।

जिसकी जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता की है। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद जोशी ,मंडी समिति अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत , नगर अध्यक्ष जीवन सिंह धामी ,चकरपुर मंडल अध्यक्ष विक्रम भाट, नौसर मंडल अध्यक्ष सोमनाथ मौर्या, जिला उपाध्यक्ष हिमांशु बिष्ट ,जिला महामंत्री सतीश गोयल ,मंडल प्रभारी इंद्रपाल मान ,जिला मंत्री किशोर जोशी, किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह ,जिला मंत्री अंजू देवी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री मनोज वाधवा एवं गणेश दत्त चौसली ने किया ।

यह भी पढ़ें -  कैंची धाम के पास खाई में गिरी पिकअप और कार

इस अवसर पर कमलजीत सिंह राणा ,संजय पिलखवाल, मोहन चुफाल, हृदय प्रसाद ,कामिल खान ,नवल बाल्मीकि, धाना भंडारी ,रेनू भंडारी, राहुल चौहान ,भुवन भट्ट ,संदीप बाल्मीकि, कमलजीत चौहान, कमल बोरा ,अनुपमा शर्मा, सावित्री कन्याल, तारा सिंह, जानकी देवी ,प्रदीप शर्मा, किशन सिंह किन्ना ,गोविंद टम्टा ,राहुल सक्सेना, जावेद रिजवी, हाफिजुर रहमान ,मनोज चौहान संतोष गौरव आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ।

कार्यक्रम समापन नगर अध्यक्ष जीवन धामी ने किया ।

More in उत्तराखण्ड

Trending News