Connect with us

Uncategorized

ई-वेस्ट एकत्रित करने वाले सरकारी विभागों पर होगा एक्शन, CS ने दिए निर्देश


मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में उत्तराखण्ड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बैठक ली. बैठक में खतरनाक अपशिष्ट प्रबन्धन (Hazardous waste management) के तहत ऐसे लोगों के लिए कौशल विकास एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं जो खतरनाक अपशिष्ट की हैंडलिंग, रिसाईकिलिंग व प्री प्रोसेसिंग के कार्यों को करते हैं। सीएस ने संभावित खतरनाक अपशिष्ट दूषित स्थलों के आंकलन के भी निर्देश दिए।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों को सख्ती से ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन एवं मेडिकल वेस्ट डिस्पॉजल की पुख्ता व्यवस्था के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से सरकारी विभागों को इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करने की सख्त हिदायत दी। इसके साथ ही मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि कूड़ा प्रबन्धन एवं निस्तारण के कार्य में लगे स्वच्छता कर्मियों को हाथों के दस्ताने, मास्क, गमबूट्स तत्काल उपलब्ध करवाएं जाए।

कचरा बीनने वालों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम हो संचालित : CS
मुख्य सचिव ने यह भी निर्देश दिए कि ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के तहत ठोस अपशिष्ट के संग्रहण, भंडारण, परिवहन, प्रसंस्करण के लिए बुनयादी सुविधाएं तैयार करने, नाडेप पिट के माध्यम से जैव खादों के उत्पादन, सामूहिक सफाई अभियान को प्रोत्साहित करने, सेनेटरी वेस्ट एवं घरेलू खतरनाक अपशिष्ट के एकत्रीकरण व निपटान की व्यवस्था तथा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के सम्बन्ध में कचरा बीनने वाले लोगों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाएं।

प्रभावी सर्विलेंस सिस्टम विकसित करने के दिए निर्देश
सीएस ने प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के तहत औद्योगिक ईकाईयों के नियमित निरीक्षण के भी निर्देश दिए। उन्होंने जब्त किए गए एसयूपी के परिवहन, रिसाइकिलिंग व निस्तारण के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने ऐसे व्यक्तियों, गैर सरकारी संगठनों एवं संस्थानों को पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं जो प्लास्टिक कूड़े के पर्यावरणीय हित में प्रबन्धन के लिए कार्य कर रहे हैं। सीएस ने बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के सम्बन्ध में एक प्रभावी सर्विलेंस सिस्टम विकसित करने के भी निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ में आपदा से हुए नुकसान की भरपाई करेगी सरकार, सीएम ने जारी की 9 करोड़ से अधिक की राशि

एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग नेटवर्क को किया जाए मजबूत : CS

सीएस रतूड़ी ने पेरामेडिकल कार्मिकों के लिए बायोमेडिकल वेस्ट के सेगरिगेशन, स्टोरेज व निस्तारण के सम्बन्ध में प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा। सीएस ने कन्सट्रक्शन एण्ड डिमोलेशन वेस्ट मैनेजमेंट के तहत निर्माण एवं धवस्तीकरण अपशिष्ट की प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना एवं अपग्रेडेशन के निर्देश दिए। इसके साथ ही वायु प्रदूषण के प्रभावी नियंत्रण के लिए एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग नेटवर्क को मजबूत करने के निर्देश दिए

More in Uncategorized

Trending News