Connect with us

उत्तराखण्ड

कार्तिक पूर्णिमा पर शारदा घाट में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, मां शारदा करती हैं सभी की मनोकामना पूर्ण

टनकपुर – कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर टनकपुर शारदा घाट पर उत्तर प्रदेश व पड़ोसी देश नेपाल सहित उत्तराखंड के तमाम जनपदों से पहुंचे भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने माँ शारदा नदी में आस्था की डुबकी लगाई इस अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ टनकपुर के शारदा घाट पर उमड़नी शुरू हो गयी, श्रद्धालुओं नें स्नान करने के बाद मां शारदा की पूजा अर्चना व आरती करी जिसके बाद उड़द की दाल,चावल का दान गरीबो में किया वहीं श्रद्धालुओं द्वारा खिचड़ी का भंडारा लगाकर भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया, मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शारदा नदी में डुबकी लगाने से तमाम प्रकार के कष्टों का निवारण होता है। बता दे की कार्तिक पूर्णिमा के गंगा स्नान को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सतर्क नजर आया। सभी गंगा घाटों पर जल पुलिस व थाना टनकपुर पुलिस के जवान सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रहे। शारदा घाटों पर पुलिसकर्मीयों द्वारा संदिग्धों पर नजर रखी गयी । इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस भी बाजार में अलर्ट मोड पर रही, खटीमा उधम सिंह नगर से टनकपुर शारदा घाट में स्नान करने पहुंचे श्रद्धालु राजेंद्र कुमार प्रजापति ने बताया वह हर वर्ष टनकपुर शारदा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान करने व पूजा अर्चना करने आते हैं और उनकी सारी मनोकामना पूर्ण करती हैं उनके द्वारा बताया गया यहां पहुंचे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां शारदा नदी में डुबकी लगाने के साथ पूजा अर्चना कर मनोकामनाएं मांगी गई वहीं कुछ भक्तों द्वारा खिचड़ी का भंडारा लगाकर प्रसाद वितरण भी किया गया

यह भी पढ़ें -  चम्पावत जिला पत्रकार संगठन की मासिक बैठक का हुआ आयोजन: पत्रकारों के हितों व आदर्श संगठन के साथ अहम् मुद्दों पर हुई चर्चा

More in उत्तराखण्ड

Trending News