Connect with us

Uncategorized

नगर निगम में DM की छापेमारी से मचा हड़कंप, 73 कार्मिक अनुपस्थित

मीनाक्षी

हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह द्वारा नगर निगम कार्यालय में की गई औचक छापेमारी ने कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच खलबली मचा दी। बुधवार सुबह 10:10 बजे हुई इस छापेमारी में 73 कर्मचारी और अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अनुपस्थित सभी कार्मिकों का वेतन रोकने और उनसे स्पष्टीकरण लेने के निर्देश जारी किए।छापेमारी के दौरान जिलाधिकारी ने सूचना का अधिकार से संबंधित पटल की स्थिति का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि रजिस्टर अपडेट नहीं था और प्रविष्टियां अधूरी थीं। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि रजिस्टर को तत्काल अपडेट किया जाए और सभी प्रविष्टियां सही ढंग से दर्ज की जाएं। इसके साथ ही, उन्होंने विभिन्न पत्रावलियों की स्थिति का भी जायजा लिया और इन्हें सुरक्षित और व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम के फील्ड कार्मिकों की कार्यप्रणाली पर भी सख्त निगरानी रखी जाए और शहर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए।डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अधिकारी और कर्मचारी अवकाश स्वीकृत किए बिना अनुपस्थित नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा, जनता के कार्यालय पहुंचने से पहले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कार्यस्थल पर निर्धारित समय पर उपस्थित होना होगा। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि भविष्य में भी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया जाएगा। जो अधिकारी या कर्मचारी अनुपस्थित पाए जाएंगे, उनके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम की इस सख्त कार्रवाई के बाद नगर निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। इस कदम को रूटीन कार्यों में लापरवाही खत्म करने और नगर निगम की कार्यक्षमता बढ़ाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने होमगार्ड्स के लिए कि बड़ी घोषणाएं, बढ़ेगा प्रोत्साहन भत्ता

More in Uncategorized

Trending News