Connect with us

Uncategorized

नशेड़ी युवक ने परिवार के साथ मिलकर लालकुआं के इस मोहल्ले में मचाया तांडव

..

लालकुआं। निकटवर्ती वीआईपी गेट क्षेत्र की वर्मा कॉलोनी में बीती रात घर के आगे नशे की हालत में घूम रहे युवक को मना करने से नाराज नशेड़ी एवं उसके परिवार ने दो परिवारों पर हमला करते हुए महिला एवं बुजुर्ग को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात बर्मा कॉलोनी क्षेत्र में एक नशेड़ी युवक बुजुर्ग हरी चंद एवं पिंकी शर्मा के घर के आसपास संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहा था दोनों परिवारों ने रात्रि के समय उक्त युवक को उनके घर के आगे से जाने को कहा तो आवेश में आया युवक अपने घर जाकर पूरे परिवार को ले आया, और दोनों परिवारों पर लाठी डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमें हरिचंद और पिंकी गंभीर रूप से जख्मी हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी फरार हो गए, पीड़ित पक्ष ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी परिवार पर पूर्व में भी क्षेत्र में कई वारदात करने का आरोप लगाया है। पीड़ित हरिचंद ने बताया कि अभिजीत नामक युवक नशेड़ी एवं अपराधिक किस्म का है पूर्व में भी वह मोहल्ले की एक किशोरी को जबरन जहर दे कर मारने के आरोप में जेल जा चुका है, परंतु वह साक्ष्य के अभाव में वह बरी हो गया, इसके अलावा अन्य कई मामलों में वह पूर्व में पुलिस के लिए सर दर्द बन चुका है, तथा अब भी पूरे मोहल्ले में आतंक मचा रहा है। गत रात्रि अभिजीत, उसका भाई गणपत और पिता गोपाल मिस्त्री समेत पूरे परिवार ने उक्त मोहल्ले में आकर महिला पिंकी और हरिचंद को पीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, पीड़ित परिवारों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है

यह भी पढ़ें -  अलकनंदा नदी में गिरे पिता, बचाने के लिए बेटे ने लगाई कूद, तेज बहाव में हुआ ओझल, मलेशिया से आए थे बदरीनाथ

More in Uncategorized

Trending News