Connect with us

Uncategorized

चुनाव प्रचार के दौरान हरीश रावत सब्जी और टिक्की बेचते हुए आए नजर, कही ये दिल छूने वाली बात


रुड़की: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एक बार फिर अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आए हैं. दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मंगलौर में चल रहे उपचुनाव में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे, इस दौरान हरीश रावत सब्जी और टिक्की बेचते हुए नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है.

बता दें कि हरिद्वार जनपद के मंगलौर विधानसभा में उपचुनाव चल रहा है, सभी पार्टियों के नेता अपने-अपने प्रत्याशी का प्रचार-प्रसार करने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के पक्ष में प्रचार करने के लिए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मंगलौर पहुंचे, लेकिन इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अनोखे अंदाज में नजर आए. दरअसल, चुनाव प्रचार करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलौर के बाजार में पहुंच कर टिक्की चाट बेचने वालों की दुकान पर टिक्की तली.

वहीं हरीश रावत यही नहीं रुके, बल्कि इसके बाद सब्जी वाले की ठेली पर खड़े होकर कद्दू, लोकी, टमाटर व अन्य सब्जी भी बेची. इस दौरान उन्होंने टिक्की का भी स्वाद लिया, उन्होंने कहा कि टिक्की वाले ने उनसे पैसे नहीं लिए. उन्होंने कहा कि ये सब लोग उनके दोस्त हैं और दोस्ती और भी गहरी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह गरीबों के साथी थे और रहेंगे, इसलिए वह आज इन लोगों के बीच में है. उन्होंने कहा कि मंगलौर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के लिए हर दुकान पर जाकर उन्होंने वोट की अपील भी की. उन्होंने कहा कि इस बार काजी निजामुद्दीन की भारी मतों से जीत होने वाली है.

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ में आपदा से हुए नुकसान की भरपाई करेगी सरकार, सीएम ने जारी की 9 करोड़ से अधिक की राशि

More in Uncategorized

Trending News