Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

आध्यात्मिक

आठ मिनट तक चले पाषाण युद्ध,बग्वाल में 77 रणबांकुरे घायल

देवीधुरा (चंपावत)। माँ बाराही देवी मंदिर देवीधुरा के प्रांगण में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी रक्षा बंधन के अवसर पर होने वाली बग्वाल, पाषाण युद्ध में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। बग्वाल,पाषाण युद्ध देखने के लिए कोविड की वजह से पिछले वर्षों की तुलना में काफी कम लोग मेला परिसर पहुंचे। इस बार पाषाण युद्ध लगभग 8 मिनट चला, इस दौरान 77 से अधिक रणबांकुरे चोटिल हुए। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकोें ने प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया। पाषाण युद्ध समाप्त होते ही चारों खामों के योद्धा एक दूसरे के गले मिले और उनकी कुशल क्षेम पूछी। सभी ने मां बाराही के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
आज की बग्वाल की खासियत यह रही कि पाषाण युद्ध मंदिर के पुजारी के शंखनाद से पहले ही दो खामों की ओर से शुरू हो गया। इस साल बग्वाल समय से पहले शुरू होकर 8 मिनट में समाप्त हो गई।

इससे पूर्व चारों खामों के रणबाकुरे भक्तों द्वारा माता के मंदिर व गर्भ गृह की परिक्रमा की गई। इसी बीच चम्याल खाम व गहरवाल खाम के रणबाकुरों के जोश व माता के प्रति आस्था या फिर किसी गलत फहमी के चलते समय से पहले ही उन्होंने पाषाण युद्ध शुरू कर दिया। मेले के आयोजक माईक पर उन्हें रूकने के लिए कहते रहे लेकिन उन्हें सुनाई नहीं दिया। युद्ध में पहले फूल और पत्थर बरसाए गए बाद में अचानक पत्थर फेंकने शुरू हो गया। 11:02 से 11:10 तक यानी की 8 मिनिट तक चली बग्वाल, पाषाण युद्ध परम्परागत तरीके से सम्पन्न हो गया है।

https://www.instagram.com/p/CS36ZkVBPud/?utm_medium=copy_link

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  सीएम ने दिए निर्देश
Continue Reading
You may also like...

More in आध्यात्मिक

Trending News