Connect with us

आध्यात्मिक

थिएटर में खाली नहीं रही हनुमानजी की सीट, मूर्ति स्थापित कर चढ़ाए गए फूल

हिन्दू माइथोलॉजी पर आधारित फिल्म आदिपुरुष आज यानी 16 जून को थिएटर में रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है। प्रभास जहां भगवान राम की भूमिका निभा रहे है। तो वहीं कृति सेनन मां सीता का रोल निभा रही है।फिल्म आदिपुरुष काफी बड़े बजट में बनी है। ऐसे में फिल्म सबसे महंगी भारतीय फिल्मों की लिस्ट में आ गई है। हाल ही में फिल्म को लेकर एक घोषणा की गई थी। जिसमें मेकर्स ने थिएटर की एक सीट भगवान हनुमान के लिए रिज़र्व करने का फैसला किया था।

थिएटर में भगवान हनुमान की सीट खाली नहीं छोड़ी जाएगी। इसपर खुद हनुमान जी विराजमान होंगे। जी हां सीट पर भगवान हनुमान जी की मूर्ती या फिर तस्वीर रखी जा रही है। इसके साथ ही मूर्ती पर फूल भी अर्पित किए जा रहे है।

आज आदिपुरुष रिलीज़ हो गई है। ऐसे में ट्वीटर पर वीडियो ट्रेंड कर रही है जिसमें खाली सीट पर भगवान हनुमान को रखा जा रहा है।

मूर्ति स्थापित कर चढ़ाए गए फूल
आदिपुरुष देखने के बाद ट्वीटर पर यूजर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे है। मेकर्स ने रिलीज़ से पहले भगवान हनुमान की सीट रिज़र्व करने की बात कही थी। ऐसा ही कुछ देखने को भी मिला है। सोशल मीडिया पर थिएटर की वीडियो वायरल हो रही है।पहली वीडियो में एक व्यक्ति पहली सीट जो की हनुमान के लिए छोड़ी गई है। उस सीट पर भगवान हनुमान जी की तस्वीर रख कर पूजा कर रहा है।

तो वहीं दूसरी वीडियो में एक टीचर मुंबई के एक थिएटर में हनुमान जी की मूर्ती सीट पर रख रही है।

यह भी पढ़ें -  आज घोषित होगा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ऐसे फटाफट डाउनलोड करें मार्कशीट

बदंर भी आया पिक्चर देखने
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रही है जिसमें फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एक बदंर भी थिएटर में मौजूद होता है। प्रभास की एंट्री पर बदंर स्क्रीन की तरफ देखता है। इस वीडियो को पोस्ट कर आदिपुरुष के मेकर्स ने लिखा भगवान हनुमान पिक्चर देख रहे है। जय श्रीराम, जय बजरंगबली, आदिपुरुष”।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in आध्यात्मिक

Trending News