Connect with us

Uncategorized

राजकीय आदर्श महाविद्यालय देवीधुरा में देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया

राजकीय आदर्श महाविद्यालय देवीधुरा में देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यकम में महाविद्यालय के प्राध्यापकों तथा छात्र-छात्राओं को देवभूमि उद्यमिता योजना के विषय में विस्तार से अवगत कराया गया। देवभूमि उद्यमिता योजना के महाविद्यालय स्तर के नोडल अधिकारी डॉ० हेम चन्द्र ने उद्यमिता योजना के उद्देश्य एवं लक्ष्य की जानकारी देते हुये कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों की स्थापना एवं उनको प्रोत्साहित करना है। छात्र-छात्राओं को नवाचार एवं स्टार्ट-अप की विधाओं एवं उनके महत्व को बताते हुये छात्र-छात्राओं को नवाचार एवं स्टार्ट-अप हेतु प्रेरित किया। कार्यशाला की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० गीता श्रीवास्तव द्वारा की गयी। इस उपलक्ष्य पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी, छात्र संघ पदाधिकारी एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी ने किए दर्शन

More in Uncategorized

Trending News