Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत,इस महीने आएगा सस्ता बिल

लगातार दूसरे महीने बिजली का बिल सस्ता आएगा। यूपीसीएल ने सितंबर माह की फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट FPPC दरे घोषित कर दी हैं। इसके तहत बिजली बिल में सात पैसे से लेकर 26 पैसे प्रति यूनिट तक की कमी हो गई है। अक्तूबर के बिल में प्रति यूनिट यह छूट मिलेगी।
यूपीसीएल हर महीने आपूर्ति के लिए बाजार से बिजली खरीदता है। बाजार से महंगी या सस्ती बिजली का असर बिल में नजर आता है। अगर निर्धारित से अधिक दरों पर बिजली खरीदी तो उसी अनुपात में बिल में प्रति यूनिट बिजली महंगी हो जाती है।
सस्ती खरीद होने पर प्रति यूनिट उतनी ही कमी कर दी जाती है। यूपीसीएल प्रबंधन ने अगस्त माह में एफपीपीसीए दरों की घोषणा कर दी है। निगम प्रबंधन का कहना है कि अक्तूबर माह के बिजली बिल में इसी हिसाब से छूट दी जाएगी। यूपीसीएल के चीफ इंजीनियर कॉमर्शियल डीएस खाती की ओर से इस संबंध में सूचना जारी की गई।
किसका बिल कितना सस्ता होगा
पिछले महीने भी यूपीसीएल ने सस्ते दामों पर बाजार से बिजली खरीदी थी। उपभोक्ताओं को सितंबर माह के बिजली बिल में 15 पैसे से लेकर 60 पैसे प्रति यूनिट तक सस्ती बिजली मिली थी। ऐसा पहली बार हुआ है जब लगातार दो माह तक यूपीसीएल ने बाजार से सस्ती बिजली खरीदकर उपभोक्ताओं को उसका लाभ दिया है।

उपभोक्ता श्रेणी प्रति यूनिट छूट
घरेलू 7 से 18 पैसे तक
अघरेलू 26 पैसे तक
गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी 25 पैसे
प्राइवेट ट्यूबवेल 08 पैसे
कृषि गतिविधियां 11 पैसे
एलटी इंडस्ट्री 25 पैसे
मिक्स लोड 23 पैसे
रेलवे ट्रैक्शन 23 पैसे
ईवी चार्जिंग स्टेशन 22 पैसे
पिछले माह 60 पैसे तक हुई थी कम

यह भी पढ़ें -  भूस्खलन के बाद बाधित मार्ग हुआ सुचारु, रेस्क्यू कार्य जारी,5 की मौत

More in Uncategorized

Trending News