Connect with us

Uncategorized

चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़

मीनाक्षी

मांडूवाला में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश से पल्सर मोटरसाइकल और 315 बोर का देसी तमंचा और खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं। एसएसपी अजय सिंह द्वारा घटनास्थल पहुंचकर घटना की जानकारी ली गई।
बता दें कि मुठभेड़ में घायल बदमाश थाना क्लेमेनटाउन का हिस्ट्रीशीटर है। जिस पर गैंगस्टर सहित 14 संगीन अपराध में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस लंबे समय से बदमाश की लगातार तलाश कर रही थी। घायल बदमाश की पहचान लक्ष्मण सिंह रावत उर्फ लकी निवासी गोकुलधाम थाना क्लेमेनटाउन देहरादून के रूप में हुई है
बता दें कि घायल बदमाश चार दिसंबर को सेलाकुई में हुई नकब्जनी की घटना में शामिल था। इस बदमाश की लगातार पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी। एसएसपी ने रात्रि चेकिंग अभियान के मद्देनजर सभी अधिकारियों और थाना प्रभारी की रात्रि में घंटाघर पर सघन चेकिंग कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी : पार्षद पदों के नामांकन पत्रों की जांच शुरू,तीन पार्षद निर्विरोध हुए निर्वाचित

More in Uncategorized

Trending News