Connect with us

Uncategorized

निकाय चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग और पुलिस की अंतिम तैयारियां पूरी

मीनाक्षी

हल्द्वानी में नगर निगम निकाय चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग ने अंतिम तैयारियों को पूरा कर लिया है। नगर निगम सभागार में आज रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) और एआरओ ने सभी चुनावी कार्मिकों के साथ बैठक की। बैठक में निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।रिटर्निंग ऑफिसर और सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई ने बताया कि मतदान और मतगणना को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र के 60 वार्डों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतदान और मतगणना के दौरान पुलिस हर इलाके पर नजर बनाए रखेगी।शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। साथ ही, पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षात्मक उपायों के बारे में विस्तृत ब्रीफिंग दी गई है। निर्वाचन विभाग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे बिना किसी भय के मतदान करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और तत्पर है। निर्वाचन विभाग और पुलिस ने यह सुनिश्चित किया है कि मतदान प्रक्रिया पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो।

यह भी पढ़ें -  भराड़ीसैंण में तकनीकी दिक्कतें, उत्तराखंड बजट सत्र के लिए देहरादून पर जोर

More in Uncategorized

Trending News