Connect with us

Uncategorized

पूर्व डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार की बेटी कुहू गर्ग का हुआ आईपीएस (IPS )में सिलेक्शन


दिनांक 16 अप्रैल 2024 को संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विसेज एक्जाम के अंतिम नतीजे घोषित किया l जिसमें पूर्व डी0जी0पी अशोक कुमार की बेटी कुहू गर्ग 178 रैंक में चयनित होकर आईपीएस के लिए सिलेक्ट हुईl कुहू गर्ग की प्रारंभिक पढ़ाई देहरादून स्थित सेंट थॉमस कॉलेज से हुई l

इसके बाद उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली के एसआरसीसी कॉलेज से पूरी की l कुहू गर्ग बैडमिंटन की इंटरनेशनल खिलाड़ी भी हैl जिन्होंने एशियाई चैंपियनशिप के साथ ही ओपन कैटेगरी के कई मेडल अपने नाम की l उन्होंने बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग सेन के साथ मिलकर ओपन कैटेगरी के कई कई मेडल अपने नाम किया l इंटरनेशनल खिलाड़ी कुहू गर्ग के कोच डॉ डीके सेन रहे l

उत्तराखंड के पूर्व आईपीएस और पूर्व DGP अशोक कुमार के परिवार के लिए आया एक और ख़ुशी का पल



बेटी कुहू गर्ग जो एक विश्व प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी भी है वो आईपीएस बन गई हैं

जी हाँ अशोक कुमार ने उत्तराखंड में पुलिस सेवा से जनता को काफ़ी राहत देने का काम किया हैं ऐसे में अब उनकी बेटी भी उसी राह पर चल निकली हैं

जी हाँ UPSE का आज सिविल सेवा का रिजल्ट जारी हुआ हैं जिसमे कुहू गर्ग 178 वी रेंक पाई हैं यानि वो अब आईपीएस बनकर परिवार का नाम रोशन करेंगी


कुहू ने कई अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में भारत का नाम रोशन किया है

वर्तमान में अशोक कुमार उत्तराखंड के DGP पद से रिटायर होने के बाद हरियाणा सरकार द्वारा उन्हें हरियाणा खेल विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया हैं

वही माता अलकनंदा अशोक वर्तमान में पंतनगर विश्वविद्यालय में डीन के रूप में कार्यरत हैं

यह भी पढ़ें -  पीएम मोदी के जन्मदिन पर बद्रीनाथ-केदारनाथ में हुई विशेष पूजा, की गई देश की सुख-समृद्धि की कामना

More in Uncategorized

Trending News