Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी-इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी भीषण आग

संवाददाता शंकर फुलारा

हल्द्वानी।यहां देर रात जंगल में आग के साथ-साथ बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भीषण आग लग गई आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है आग से करीब 15 लाख के आसपास का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि रात करीब 1:30 बजे बनफूलपुरा थाना क्षेत्र के एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लग गई स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन को दी जहां अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया बताया जा रहा है कि आग अन्य दुकानों तक फैलने से पहले अग्निशमन की गाड़ी ने आग को काबू कर लिया है।

बताया जा रहा है कि आग से इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में रखे भारी मात्रा में बिजली के समान इनवर्टर पंखे, फ्रिज, कूलर ,गीजर, सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो गये।

आग से करीब 20 लाख के आसपास का नुकसान बताया जा रहा है।प्रथम दृष्टया आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है फिलहाल राजस्व विभाग और अग्निशमन पूरे घटना की जांच में जुटे हुए हैं ।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल : जिले में दो दिन भारी बारिश का रेड अलर्ट, डीएम ने अधिकारियों को हाई अलर्ट रहने के दिए निर्देश, टोल फ्री नंबर जारी

More in उत्तराखण्ड

Trending News