Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

हल्द्वानी पुलिस ने 149 ग्राम स्मैक के साथ 2 को धरा

हल्द्वानी। नशे के कारोबारियों के ऊपर पुलिस के द्वारा धर पकड़ की कार्यवाही की जा रही है यहां पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी व प्रभारी एसओजी नैनीताल की संयुक्त टीम द्वारा प्रभावी चैकिंग के दौरान मुक्त विश्वविद्यालय के पास टीपी नगर से आरोपी राजू मौर्या व रोहताश कश्यप को 149 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी है

पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि वे लोग मिलक रामपुर के रहने वाले हैं, तथा राजू वर्तमान में लालडाट मुखानी में रहता तथा उसके मा बाप बटाईगिरी का काम करते हैं और राजू पुताई का काम करता है। साथ ही रोहताश जो रामपुर मिलक में रहता है उसका दोस्त है ये दोनो रामपुर मिलक के एक मुस्लिम आदमी से कम दामों में स्मैक खरीदकर लाते हैं और हल्द्वानी के स्कूलों व कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र/ छात्राओं एवं पहाड़ी इलाकों में ऊँचे दामों में बेचकर पैसे कमाते हैं, तथा आरोपी आपस मे दोस्त है तथा राजू हल्द्वानी में काफी समय से रंगाई पुताई का कार्य करता है।जिस कारण उसे हल्द्वानी में स्मैक की अच्छी खपत होने की बात पताथी, उसने तथा रोहताश ने मिलक रामपुर से ताहिर नाम के व्यक्ति से स्मैक खरीदवा कर हल्द्वानी में सप्लाई करने का धंधा शुरू कर दिया। ये दोनो रामपुर से स्मैक को हल्द्वानी बारी-बारी लाकर पुढ़िया के रुप मे जगह जगह ऊँचे दामों में बेचते हैं। अभियुक्त उपरोक्त मुस्लिम आदमी को तस्दीक व गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीम गठित की गयी है, जिनको आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। वही अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना हल्द्वानी में संबंधित धाराओं के तहत एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत किया गया है।गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी हरेन्द्र चौधरी, एस०ओ०जी० प्रभारी उ०नि० नन्दन सिंह रावत, उ०नि० संजीत राठौर कोतवाली हल्द्वानी, कानि0 अनिल टम्टा कोतवाली हल्द्वानी, कानि० अशोक रावत एस० ओ०जी०, कानि० कुन्दन कठायत एस०ओ०जी०, कानि0 भानु प्रताप एस०ओ०जी०, कानि0 त्रिलोक सिंह एस० ओ०जी० शामिल रहे। वही डीआईजी कुमार रेंज एवं एसएसपी नैनीताल ने सफलता पाने वाली टीम को ₹5000 का इनाम देने की घोषणा की

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  सीएम ने दिए निर्देश
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News