Connect with us

Uncategorized

ज्ञानवापी मामले से जुड़ी 8 याचिकाओं पर सुनवाई आज, व्यास जी के तहखाने के सर्वे पर भी होगी बहस

, वाराणसी: ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर कोर्ट में सुनवाई जारी है. वाराणसी के न्यायालय में आज यानी सोमवार को श्रृंगार गौरी ज्ञानवापी मामले के मूल वाद से जुड़े मामलों की अलग-अलग कोर्ट में सुनवाई होगी. जिला जज संजीव पांडेय पांच वादिनी महिलाओं के केस में समेकित किए गए मामलों समेत 8 याचिकाओं पर सुनवाई करेंगे.

ज्ञानवापी मामले के मूल वाद में जिला जज की अदालत में श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन पूजन को लेकर सुनवाई आगे बढ़ाई जाएगी. सर्वेक्षण की मांग को राखी सिंह व काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की याचिका के दृष्टिगत सुना जाएगा और उस पर भी न्यायालय सुनवाई आगे बढ़ाएगी.

वादी पक्ष के वकील की तरफ से न्यायालय से दक्षिणी तहखाना में चल रही पूजा पाठ के स्थान के जर्जर छत की मरम्मत के साथ ही अन्य स्थानों के मरम्मत की अनुमति मांगी गई है. काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी की तरफ से भी इस याचिका में विरोध किया गया है कि पुजारी की सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द ऊपरी हिस्से और बीम की मरम्मत कराई जाए, ताकि कोई अनहोनी ना हो.

इस दौरान मुस्लिम पक्ष के प्रवेश को छत पर रोकने की भी मांग की गई है. परिसर के हिस्से में आने वाले और तहखानों के सर्वे की भी मांग की गई है. जिस पर भी आज सुनवाई होगी. इस मामले में कोर्ट ने काशी विश्वनाथ न्यास से जवाब मांगा था जो आज संभवत न्यास की तरफ से प्रस्तुत किया जाएगा.

जिला जज की अदालत में ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले के मुख्य मुकदमे की सुनवाई के साथ ही साथ अन्य समेकित किए गए मुकदमों का शेड्यूल भी आज तय किया जाएगा. किसी मुकदमे की कब सुनवाई होगी और कैसे यह आगे बढ़ाया जाएगा, इसे लेकर भी आज कोर्ट शेड्यूल जारी कर सकता है. इसके अलावा विश्वनाथ मंदिर न्यास की तरफ से मांगे गए मरम्मत के प्रकरण में जवाब को भी आज न्यास सबमिट कर सकता है

यह भी पढ़ें -  शर्मनाक : पांच वर्षीय बच्ची से अधेड़ ने दुष्कर्म का किया प्रयास

More in Uncategorized

Trending News