Connect with us

Uncategorized

उत्तराखंड में तेवर दिखाने लगी गर्मी, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट, रहें सतर्क


मई का महीना शुरू होते ही उत्तराखंड में गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है। मौसम वैज्ञानिकों ने आज पर्वतीय जिलों के लिए तेज हवाओं और आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है।


मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज राजधानी देहरादून समेत हरिद्वार, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों के कुछ इलाकों के लिए 40 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकदार हवा चलने का अलर्ट जारी किया है। हालांकि राज्य के अन्य जिलों में मौसम सामान्य बना रहेगा।

तेवर दिखाने लगी गर्मी
राजधानी दून में पिछले दो दिनों से तापमान में इजाफा देखा जा रहा है। बीते शनिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान चार डिग्री बढ़ोतरी के साथ 38.9 डिग्री दर्ज किया गया। तापमान बढ़ने के साथ-साथ गर्म हवा चलने का दौर शुरू हो गया है। जिसके चलते राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ में आपदा से हुए नुकसान की भरपाई करेगी सरकार, सीएम ने जारी की 9 करोड़ से अधिक की राशि

More in Uncategorized

Trending News