Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

यहां हरदा को करना पड़ा जोरदार विरोध का सामना

लालकुआं। इस विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ नामांकन कराने वाली पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी के घर पहुंचने पर हरीश रावत का जोरदार विरोध हुआ था । कांग्रेस पार्टी की संध्या डालाकोटी अब निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हरीश रावत के सामने मैदान में उतरी हैं। कुछ दिन पूर्व कांग्रेस पार्टी ने लालकुआं से संध्या डालाकोटी और रामनगर से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को विधानसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया था ।

रामनगर में हरीश रावत के पुराने सहयोगी रंजीत रावत के विरोध के बाद उन्होंने लालकुआं से संध्या का टिकट काटकर खुद लालकुआं से प्रत्याशी बन गए थे।पार्टी ने कालाढूंगी से प्रत्याशी महेंद्र पाल को रामनगर भेजा और महेश शर्मा को कालाढूंगी का प्रत्याशी बनाया । इससे संध्या गुट बेहद नाराज चल रहा था । दूसरी लिस्ट में लालकुआं से नाम आने के बाद पहली बार लालकुआं पहुंचे हरीश रावत पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास पहुंचे । इससे दो दिन पूर्व, टिकट मिलने के बाद संध्या गुट जब पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल के घर मिलने गए तो दुर्गापाल समर्थकों ने उन्हें गेट से अंदर नहीं घुसने दिया था। लालकुआं पहुंचकर हरीश रावत 27 जनवरी की रात, नाराज चल रही संध्या डालाकोटी से मिलने उनके घर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या और अविनाश शर्मा समेत दर्जनों समर्थक थे ।जैसे ही हरीश रावत संध्या के घर पहुंचे, तो वहां क्षेत्रवासियों का झुण्ड पहुंच गया ।

उन्होंने कांग्रेस और हरीश रावत के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी । हरीश रावत और यशपाल आर्या चुप चाप एक किनारे बैठ गए । उनके कुछ समर्थकों ने आक्रोशित क्षेत्रवासियों को समझाकर पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व मंत्री से दूर रखा । महिला का अपमान करने से नाराज युवा क्षेत्रवासी किसी भी हद तक जाने पर आतुर थे । उन्होंने अपनी नाराजगी जताते हुएसंध्या डालाकोटी जिन्दाबाद और कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद के नारे लगाए । वहां, हरीश रावत का विरोध कर रहे क्षेत्रवासी लगातार नारे लगाते हुए धक्का मुक्की कर घर मे घुस रहे थे । इन्हें रोकने के लिए हरीश रावत गुट के लोगों को बहुत मशक्कत करनी पड़ी । वहां “महिला के सम्मान में” जैसे नारे भी लगाए गए । नाराज युवाओं को शांत करने के लिए हरीश रावत समर्थक, लगातार हाथ जोड़कर माफी मांगते दिखे । बात नहीं बनता देख पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्री अपने समर्थकों संग खिसक लिए । घटना के अगले दिन संध्या ने हरीश रावत के बाद अपना नामांकन कराया और आज नाम वापस नहीं लेकर उनके खिलाफ चुनाव लड़ने का पक्का फैसला किया है । लाल कुआं उत्तराखंड की सबसे ज्यादा हॉट सीट बन गई है यहां मुकाबला देखना दिलचस्प होगा की जनता किस के सर पर जीत का सेहरा बांधती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  रुद्रपुर से पूर्णागिरि धाम तक लेट लेट कर मां से मन्नत मांग रहा श्रद्धांलू, पंहुचा ठुलीगाड़
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News