Connect with us

Uncategorized

गृह सचिव ने की केदारनाथ धाम की यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक, CCTV कंट्रोल रूम का लिया जायजा



सचिव गृह दिलीप जावलकर ने केदारनाथ धाम की यात्रा के सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालन के संबंध में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार एवं पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे के साथ तैयारियों की समीक्षा की।


जिला कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में सचिव गृह ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि तीर्थ यात्रियों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों इसके लिए उचित प्रबंधन किए जाएं ताकि तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में सभी तीर्थ यात्रियों को दर्शन की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

सोनप्रयाग और गुप्तकाशी से पहले ही किया जाए यात्रा को मैनेज
गृह सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि यात्रा मार्ग के संवेदनशील क्षेत्रों एवं स्लाइडिंग जोन में सुरक्षा बलों के साथ उचित प्रबंधन किया जाए। ताकि तीर्थ यात्रियों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने यातायात व्यवस्था को भी मजबूर करने के निर्देश दिए। गृह सचिव ने कहा कि यात्रियों की भारी संख्या के मद्देनजर सोनप्रयाग और गुप्तकाशी से पहले ही यात्रा को मैनेज किया जाए ताकि यात्रा मार्ग में जाम जैसी स्थिति न होने पाए।

उत्तराखंड की मुख्य यात्रा है केदारनाथ : गृह सचिव
सचिव गृह ने कहा कि केदारनाथ धाम की यात्रा उत्तराखंड की मुख्य यात्रा है। कपाट खुलने के अवसर पर श्रद्धालुओं की संख्या बड़ी मात्रा में होती है। कपाट खुलने के अगले एक से दो सप्ताह में और सप्ताह के अंतिम दिनों में धाम पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या में बहुत वृद्धि होती है। इस तरह से देखा जाए तो करीब 70-75 प्रतिशत यात्रा शुरूआती डेढ़ महीने में पूरी हो जाती है। इसे देखते हुए उन्होंने प्रशासनिक स्तर पर अधिक तैयारियों की जरुरत बताई।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल : सूखाताल पंप हाउस के पास क्लोरिन गैस का रिसाव, 6 लोगों की हालत बिगड़ी

व्यवस्थाओं में सुधार करने के लिए किया निर्देशित
गृह सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि यात्रा की दृष्टि से विपरीत मौसम में शासन स्तर से अधिक ध्यान दिए जाने की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि अन्य सामान्य दिनों में सुचारू यात्रा के लिए जिला प्रशासन द्वारा बेहतर प्रबंधन किए गए हैं। जनपद में कम्युनिकेशन को काफी अपडेट किया गया है। इसके साथ ही अन्य व्यवस्थाओं में भी सुधार किया गया है।

CCTV कंट्रोल रूम का लिया जायजा
सचिव गृह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भी निरीक्षण कर यात्रा व्यवस्थाओं एवं मैनेजमेंट के लिए तैयार किए गए सीसीटीवी कंट्रोल रूम का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग से लेकर केदारनाथ धाम तक सुरक्षा व्यवस्थाओं का उचित प्रबंधन किया जाए। धाम में पहुंच रहे श्रद्धालुओं को सुगमता के साथ दर्शन कराए जाएं।

सात नई पार्किंग की गई तैयार
जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने जानकारी दी की केदारनाथ यात्रा को सिरोबगड़ से लेकर सोनप्रयाग तक 7 सेक्टर बनाए गए हैं। गौरीकुंड से केदारनाथ ट्रैक रूट को 7 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। जिसमें कार्मिकों की तैनाती की गई है। यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सीतापुर व सोनप्रयाग पार्किंग के अलावा 7 नई पार्किंग तैयार की गई हैं।

यात्रा मार्ग में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की गई हैं। जिलाधिकारी ने यह भी कहा की कि सोनप्रयाग एवं सीतापुर सहित अन्य पार्किंग स्थलों में पार्किंग फुल होने की दशा में तीर्थ यात्रियों को हरिद्वार एवं ऋषिकेश में ही ट्रैफिक को व्यवस्थित किया जाए।

यह भी पढ़ें -  भारी बारिश के चलते खंड शिक्षा कार्यालय में घुसा मालवा, भारी नुकसान

यात्रा मैनेज करने के लिए लगाए 65 सीसीटीवी कैमरे
पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि जनपद में पांच थाने अवस्थित हैं। केदारनाथ यात्रा मार्ग में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। केदारनाथ यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए ट्रैक रूट पर 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिनका पूरा डिस्प्ले कंट्रोल रूम से कड़ी निगरानी रखी जा रही है। एसएसपी ने कहा कि किसी भी प्रकार की भीड़ होने पर उसे त्वरित गति से मैनेज किया जा सके। उन्होंने कहा कि यात्रा मैनेज करने के लिए पूरे जनपद में 65 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

More in Uncategorized

Trending News