Connect with us

Uncategorized

सेक्टर 62 में निर्माणाधीन इमारत के टॉप फ्लोर पर लगी भीषण आग, धुआं-धुआं हुआ आसमान

नोएडा: नोएडा कोतवाली सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर-62 स्थित एक निर्माणाधीन भवन में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सेक्टर-62 में बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा है।
निर्माणाधीन भवन के टॉप फ्लोर पर शनिवार सुबह कामगार काम कर रहे थे। उसके ऊपर एक और मंजिल बनाने के लिए लकड़ी की शटरिंग लगाई गई थी।
शटरिंग के लिए बिछाई जा रही थी लोहे की सरिया
शटरिंग के ऊपर लोहे की सरिया बिछाई जा रही थी। इसी दौरान मिस्त्री द्वारा लोहे की सरिया पर वेल्डिंग का काम किया जा रहा था। वेल्डिंग से निकली चिंगारी ने लकड़ी की शटरिंग में आग लगा दी।

देखते ही देखते आग ने पूरी शटरिंग को अपनी चपेट में ले लिया। बहुमंजिला इमारत होने के चलते कई किलोमीटर दूर से आग और धुंआ दिखाई दे रहा था।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से गुजरने वाले और नोएडा-गाजियाबाद में रहने वाले लोग देखकर आश्चर्यचकित थे। दमकल विभाग के मुताबिक आग पर काबू पा लिया है। हादसे में कोई जनहानि नहीं है।

यह भी पढ़ें -  अवैध हथियारों के साथ भाजपा विधायक का भाई गिरफ़्तार

More in Uncategorized

Trending News