Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

सारथी फाउंडेशन समिति की बैठक में लिये महत्वपूर्ण निर्णय

हल्द्वानी। सारथी फाउंडेशन समिति की अध्यक्षा श्रीमती सुमित्रा प्रसाद के नेतृत्व में विमल कुंज छोटी मुखानी स्थित कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत शिक्षा विभाग अपर निदेशक माध्यमिक डॉ सुषमा सिंह ने शिक्षा क्षेत्र के विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा वार्ता कर सभी पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए लक्ष्य निर्धारित कर आगे के कार्यक्रमों पर सभी का मार्गदर्शन किया।
बैठक में अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा प्रसाद ने सभी पदाधिकारियों से आगे के कार्यक्रमों पर चर्चा वार्ता कर कार्यक्रम तय करते हुए सभी की जिम्मेदारी तय कर सारथी संस्था को मजबूत बनाने पर विचार विमर्श किया।
संस्था के संयोजक ‌नवीन पन्त ने उपस्थित पदाधिकारियों से दीन दुखियों की सेवा कर सामाजिक कार्यक्रमों पर जोर देते हुए नर सेवा नारायण सेवा का निवेदन किया।
साथ ही आज के इस अवसर पर सारथी के विभाग के प्रमुख बी डी शर्मा एवं गिरीश चन्द्र लोहनी ने कहा कि कैसे सरकार की योजनाओं का फायदा जनता को दिलाया जा सकता है कृषि एवं पर्यावरण क्षेत्र में उनकी संस्था कैसे रोजगार देने का कार्य कर रही है ये इस तरह की जानकारी दी। बैठक का संचालन महामंत्री पं मदन मोहन जोशी ने किया। कार्यक्रम में संस्था के संयोजक नवीन पंत,महामंत्री मदन मोहन जोशी,समन्वयक दिशांत टंडन,ज्ञानेंद्र जोशी,सलाहकार जाकिर हुसैन,उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह सूरी, उमेश सैनी,विभाग प्रमुख बी डी शर्मा,गिरिश चंद्र लोहनी, अतुल नागपाल,यूवा उपाध्यक्ष सरदार रमनदीप सिंह भसीन आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  चारधाम यात्रा मार्ग पर GMVN के गेस्ट हाउस मई-जून तक हाउसफुल, 13 करोड़ की हुई बुकिंग
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News