Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी में छात्राओं ने कराटे के दम पर मनचले लड़कों को सिखाया सबक

मीनाक्षी

हल्द्वानी।राज्य में महिलाओं और छात्राओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के प्रति बढ़ती जागरूकता और आत्मरक्षा की तकनीकों के ज्ञान ने अब हल्द्वानी की बेटियों को और भी मजबूत बना दिया है। हाल ही में, हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव चौकी के पीछे ठंडी सड़क पर दो कराटे प्रशिक्षित छात्राओं ने अपने साथ बदसलूकी करने वाले मनचलों को करारा जवाब दिया। यह घटना उस समय घटी जब ये छात्राएं ठंडी सड़क से गुजर रही थीं और दो मनचले उन्हें परेशान करने लगे। छात्राओं ने तुरंत अपने कराटे प्रशिक्षक महेंद्र भाकुनी द्वारा सिखाए गए आत्मरक्षा के गुरों का इस्तेमाल करते हुए उन मनचलों की जमकर धुनाई कर दी। यह साहसी घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। कराटे कोच महेंद्र भाकुनी, जो भोटिया पड़ाव चौकी के पास स्थित पार्क में बच्चों को कराटे का प्रशिक्षण देते हैं, इस घटना की सराहना की और कहा कि इस तरह की आत्मरक्षा की शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है ताकि बच्चे और महिलाएं खुद को सुरक्षित रख सकें। बताते चलें कि आज के समय में उत्तराखंड समेत पूरे देश में जिस प्रकार से महिलाओं के साथ अपराधी गतिविधियों के मामले सामने आते हैं कहीं ना कहीं पर परिवार जनों को अपनी घर की लड़कियों को आत्मरक्षा के बारे में बताना चाहिए पर उन्हें आत्मरक्षा के तरीके भी सीखने चाहिए

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- आज देहरादून सहित इन जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

More in Uncategorized

Trending News