Connect with us

Uncategorized

दिल्ली में भारतीय जांबाजों का हुआ शानदार स्वागत, फैंस को देख कोहली का रिएक्शन वायरल

नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन भारतीय टीम आज सुबह दिल्ली पहुंच गई. टीम का दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर शानदार स्वागत किया गया. हजारों फैंस एयरपोर्ट के बाहर टीम के स्वागत के लिए ढ़ोल नगाड़ों के साथ जमा थे. भारतीय क्रिकेट टीम के 15 जांबाज खिलाड़ी जब बाहर आए तो फैंस का जुनून सातवें आसमान पर था.

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बस में बैठे हुए फैंस को देखने लगे तो उनका रिएक्शन वायरल हो गया. कोहली ने जैसे ही स्वागत में खड़े फैंस को देखा तो वह उत्सुकता से ताली मारकर टीम के दूसरे खिलाड़ियों को भी दिखाने लगे. भारतीय फैंस के जुनून ने टीम के सभी खिलाड़ियों की थकान को कम कर दिया. टीम के स्वागत के लिए फैंस ने अपनी पीठ पर टेटू गुदवाए.

इससे पहले रोहित शर्मा और टीम के बाकी खिलाड़ियों ने ट्रॉफी और टीम के साथ फ्लाइट लैंड करने से पहले जमकर जश्न मनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. भारतीय टीम के हर खिलाड़ी ने ट्रॉफी के साथ जश्न मनाते हुए जमकर मस्ती की और यादों को संजोया.

भारतीय टीम आज 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात करेगी उसके बाद टीम इंडिया मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी. जहां, वह शाम 7 बजे वानखेड़े स्टेडियम तक ओपन बस परेड में शामिल होगी. इसके अलावा बीसीसीआई भारतीय टीम को दिल्ली के होटल में मेडल के साथ सम्मानित करेगा.

दिल्ली में स्वागत के लिए पहुंचे पुरुष भारतीय क्रिकेट टीम के समर्थक शुभम कहते हैं, “मैंने विराट कोहली और रोहित शर्मा के ये दो स्केच बनाए हैं. मैं ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया की एक झलक पाने के लिए सुबह करीब 4:30 बजे एयरपोर्ट पर आया था. हम सभी बहुत खुश हैं…

More in Uncategorized

Trending News