Connect with us

Uncategorized

भारी बरसात, घने जंगल, बरसाती नालों के बीच में भटके 04 युवकों के लिए देवदूत बनी कालाढूंगी नैनीताल पुलिस

दिन हो या रात,धूप हो या बरसात,नैनीताल पुलिस है आपके साथ

सकुशल रेस्क्यू कर किया परिजनों के सुपुर्द
अपने बच्चों को सकुशल देख परिजनों ने कहा थैंक्यू नैनीताल पुलिस

   आज दिनाँक 06.07.2024 को समय रात्रि लगभग 21.10 बजे *डायल 112 पर कालर नदीम* निवासी उत्तर उजाला हल्द्वानी द्वारा सूचना दी कि उनके परिवार के 04 लडके जो दोपहर में कोटाबाग क्षेत्र कालाढूंगी में घूमने आये थे जिनके द्वारा बताया गया था कि उनकी कार जंगल में खराब हो गयी थी जिन्हे जंगल से बाहर आने का रास्ता नही मिल रहा है वे *रास्ता भटक कर जंगल मे खो गये हैं तथा अत्यधिक बारिश* होने के कारण जंगल क्षेत्र में नदी नालो में जलस्तर लगातार बढ रहा है।
   *उक्त सूचना पर कालाढूगी थानाध्यक्ष भगवान महर मय पुलिस फोर्स व वन विभाग के कर्मचारियों के साथ संयुक्त टीम बनाकर ब्रहमबुबु मन्दिर से आगे जंगल में तलाश* किया गया तो बरसात होने के कारण जंगल में काफी पानी था तथा रास्तों में स्थित बरसाती नालों में जलस्तर काफी था जिसे पार कर *जंगल में लगभग 8-10 किलोमीटर अन्दर जाकर उपरोक्त चारों लड़कों को सकुशल बरामद* कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
   उक्त रेस्कयू के सम्बन्ध में चारो बरामद लड़के व उनके परिजनों द्वारा पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।

रेस्क्यू किये गये व्यक्ति-
1- आसिफ पुत्र जमील अहमद निवासी उत्तर उजाल बरेली रोड हल्द्वानी उम्र 32 वर्ष
2- अरसान पुत्र असलम सैफी निवासी उत्तर उजाल बरेली रोड हल्द्वानी उम्र- 26 वर्ष
3- वसीम अहमद पुत्र एच0एन0 सैफी निवासी उत्तर उजाल बरेली रोड हल्द्वानी उम्र- 31 वर्ष
4- राजा सैफी पुत्र अमीर उद्दीन सैफी निवासी उत्तर उजाल बरेली रोड हल्द्वानी उम्र- 32 वर्ष

यह भी पढ़ें -  साथ होंगे निकाय और पंचायत चुनाव!, हो चुकी ये तैयारी

पुलिस / रैस्क्यू टीम-
1- थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर
2- अ0 उ0 नि0 तनवीर आलम
3- हे0 का0 राजाराम सिहं
4- हे0 का0 हृदेश कुमार
5- का0 मनोज द्विवेदी तथा वन विभाग टीम

More in Uncategorized

Trending News