Connect with us

उत्तराखण्ड

खनस्यु पुलिस द्वारा 63 पव्वे देशी शराब के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

ओखलकांडा। ग्राम गलनी खनस्यू में थाना खनस्यु पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी/विक्रय की रोकथाम के दृष्टि गत ग्राम गलनी में मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त पूरन सिंह बरगली पुत्र पान सिंह बरगली निवासी ग्राम गलनी थाना खनस्यू जिला नैनीताल उम्र 36 वर्ष के कब्जे से 63 पव्वे देशी शराब गुलाब मार्का बरामद की गई।

इस संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा fir no 16/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया । विवेचना so भुवन सिंह राणा द्वारा की जा रही है । पूछताछ में पता चला की अभियुक मुनाफा कमाने के लिए बाहर से शराब लेकर क्षेत्र में बेच रहा था । पुलिस टीम में कांस्टेबल ललित आगरी, कांस्टेबल जयकिशन राणा शामिल रहे ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन, साढ़े तीन लाख करोड़ से अधिक के एमओयू साइन

More in उत्तराखण्ड

Trending News