Connect with us

Uncategorized

स्कूल जाती नाबालिग छात्रा का अपहरण छेड़छाड़/दुष्कर्म की आशंका क्षेत्र में आक्रोश

एसपी मौके पर आरोपियों के खिलाफ पोक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज

कानून व्यवस्था पर उठे सवाल आरोपियों की धरपकड़ के लिए सीओ के नेतृत्व में तीन टीमे में गठित

आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी न होने पर होगा आंदोलन

लोहाघाट नगर से एक बड़ी घटना सामने आ रही है जहां बुधवार सुबह 8 बजे स्कूल जाती 13 वर्षीय एक नाबालिग छात्रा को तीन-चार युवाओं के द्वारा नशीला पदार्थ सुंघाकर गुप्ता गली से अपहरण कर लिया गया तथा छात्रा को सुनसान जगह पर लेकर गए जहां आरोपियों के द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई घटना में दुष्कर्म की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता जिसकी पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद होगी वही सुबह सुबह नगर के व्यस्ततम क्षेत्र में हुई इस दुस्साहसिक घटना से लोग सन्न रह गए और लोगों में आक्रोश फैल गया आक्रोसित लोग लोहाघाट थाने पहुंच गए और घटना में आक्रोश जताते हुए पुलिस से सभी आरोपियो की जल्द गिरफ्तारी की मांग की मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी चंपावत अजय गणपति व सीओ वंदना वर्मा लोहाघाट पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली वही लोगों ने एसपी से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की तथा जल्द गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दे डाली एसपी चंपावत अजय गणपति ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा पुलिस जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी किसी भी आरोपी को बक्सा नहीं जाएगा तथा भविष्य में ऐसी घटना ना हो उसके लिए पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी वहीं एसपी के निर्देश पर परिजनो की तहरीर पर लोहाघाट थाने मे सभी अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पोक्सो सहित कई गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया एसपी अजय गणपति ने बताया पुलिस मामले को काफी गंभीरता से ले रही है जगह-जगह के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं लोगों से पूछताछ की जा रही है एसपी ने बताया पुलिस के साथ एसओजी को भी मामले में लगाया गया है तथा छात्रा का मेडिकल परीक्षण चल रहा है इसके बाद ही दुष्कर्म की पुष्टि हो पाएगी तथा छात्रा से घटना की जानकारी ली जाएगी उन्होंने बताया मामले में पोक्सो सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है छात्रा के द्वारा एक युवक का नाम बताया गया है जिसकी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है पुलिस हर एंगल से घटना की जांच कर रही है एसपी ने कहा आरोपी किसी भी कीमत में बक्से नहीं जाएंगे उन्होंने कहा को चंपावत वंदना वर्मा के नेतृत्व में आरोपियों की धर पकड़ के लिए तीन टीमे गठित की गई है

यह भी पढ़ें -  मायके आई महिला से छेड़छाड़, दुष्कर्म की कोशिश, मुकदमा दर्ज

जानकारी के मुताबिक बुधवार को लोहाघाट के एक स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ने वाली 13 वर्षीय छात्रा सुबह 8:00 बजे घर से स्कूल जाने को निकली तभी गुप्ता गली में एक युवक ने रुमाल निकालकर उसे कुछ नशीला पदार्थ सुंघाया जिसके बाद तीन चार युवक छात्रा को सुनसान जगह में लेकर गए घटना के लगभग 3 घंटे के बाद यानी की 11:00 बजे छात्रा बदहवास हालत में घर पहुंची तथा घटना की जानकारी अपनी मां को दी अपनी बेटी के साथ हुई घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई छात्रा के पिता के द्वारा लोहाघाट थाने में तहरीर दी गई तथा पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की वहीं घटना से छात्रा काफी सदमे में है फिलहाल वह किसी को कुछ बताने की स्थिति में नहीं है इस घटना से पूरा लोहाघाट क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है लोग पुलिस से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं वहीं लोगों ने नगर की सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर सवाल उठाते हुए कहा आज खुलेआम नगर में इस प्रकार की घटना हो रही है नगर में बेटिया सुरक्षित नहीं है जो काफ़ी गंभीर मामला है लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं लोगों ने पुलिस से नगर में गस्त बढ़ाने तथा अराजक तत्वो पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है आक्रोश जताने में भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल मेहरा ,व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया , एडवोकेट नवीन मुरारी ,भूपाल सिंह मेहता,गोविंद वर्मा, राजू गढ़कोटी, दिनेश सूतेरी ,अमित शाह, रविंद्र देव, संजय बिष्ट, दीपक सुतेरी, दीपक साह सहित कई लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  चार वर्ष की मासूम के साथ स्कूल में दुष्कर्म, तीन छात्रों को पुलिस ने लिया संरक्षण में

More in Uncategorized

Trending News