Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

लालकुआं में ज्यादा देर मतदाताओं के दरवाजे नहीं खटखटा सके खट्टर,हल्द्वानी में की जनसभा

लालकुआं/हल्द्वानी। लालकुआं विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी डॉ मोहन बिष्ट के पक्ष में प्रचार करने आए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ज्यादा देर तक मतदाताओं के दरवाजे नहीं खटखटा सके। महज 5 मिनट में सबकुछ निबटा कर वापस लौट गए।
बता दे कि स्टार प्रचारक के रूप में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर यहां लगभग साढ़े चार बजे पहुँचे। जबकि उनका कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे का था, कार्यकर्ता उनको सुनने के लिए इंतजार कर रहे थे। लेकिन वह ज्यादा समय नहीं दे पाए। उन्होंने कुछ देर तक पैदल भ्रमण कर लोगों से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इसके बाद रोज की भांति भाजपा प्रत्याशी डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने बाजार में अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क किया और लोगों से मतदान की अपील की।

हल्द्वानी पहुंचकर हरियाणा के सीएम ने रौतेला के लिए मांगे जनता से वोट

हल्द्वानी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मंगलवार को हल्द्वानी पहुंचे। उन्होंने एक जनसभा में हल्द्वानी से भाजपा प्रत्याशी जोगिंदर पाल सिंह रौतेला के पक्ष में वोट मांगा। इस दौरान मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर हरियाणा की तरह यहां भी विकास होगा।

जनसभा को संबोधित करने के बाद मनोहर लाल खट्टर ने भारतीय जनता पार्टी के चुनाव अभियान का शुभारंभ करते हुए थीम सॉन्ग लॉन्च किया।मनोहर लाल खट्टर ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र के सहयोग से जिस तरह से डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड और हरियाणा के साथ-साथ अन्य प्रदेशों में विकास कर रही है, ऐसे में फिर से भाजपा की सरकार बनाने की जरूरत है, तभी उत्तराखंड का विकास हो सकेगा। वहीं, कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी परिवार की पार्टी है।

यह भी पढ़ें -  बजून के ग्रामीणों की शिकायत पर कुमाऊं कमिश्नर ने मारा छापा,बड़े पैमाने पर पेड़ काटकर बन रहा था रिसोर्ट

उन्होंने कहा कि जिस समय देश आजाद हुआ था, उस समय महात्मा गांधी ने कांग्रेस पार्टी को खत्म करने को कहा था। मनोहर लाल खट्टर ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी हमला बोलते हुए कहा कि मनमोहन सिंह अपने आप को अर्थशास्त्री कहते थे। लेकिन अर्थशास्त्री का अनुभव उनको नहीं था, मनमोहन सिंह केवल रिमोट से चलने वाले प्रधानमंत्री थे। लेकिन परिवार की पार्टी ने इस पार्टी को खत्म नहीं किया और आज भी उसी तरह से इस पार्टी को चला रहे हैं।

इस दौरान मंचाशीन डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट,प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, विधानसभा प्रभारी बिदेश गुप्ता, चुनाव संयोजक तरुण बंसल, सह संयोजक कार्यक्रम संयोजक प्रताप बिष्ट, कार्यक्रम संयोजक हरिमोहन अरोड़ा, प्रदीप जनोटी, संजय दुम्का,प्रकाश रावत, श्रीमती विमला बिष्ट, अनिल कपूर, विनीत अग्रवाल आदि भी मौजूद थे।

     

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News