Connect with us

कुमाऊँ

भू माफ़िया की पक्षधर है प्रदेश सरकार : तिवारी

-नवीन बिष्ट
अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिर्वतन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने सरकार पर प्रदेश में अवैध गतिविधियों में सक्रिय भू माफियों के खिलाफ उदासीनता बरतने का आरोप लगाया है। तिवारी ने कहा है कि जिले में प्लीजेंट वैली के नाम से किया गया अतिक्रमण इसका उदाहरण है। तिवारी ने शुक्रवार को एक होटल में पत्रकार वार्ता में यह आरोप लगाया।

तिवारी ने कहा कि प्लीजेंट वैली के मुखिया केंद्र में अधिकारी रहे एबी प्रेमनाथ को अनियमित्ता के चलते सरकार ने जबरन रिटायर कर दिया गया है। लेकिन प्रदेश में उसके स्तर से की गई अनियमित्ता पर सरकार किसी भी प्रकार की कार्रवाई से बच रही है। इस मामले में जिला स्तर पर एडीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट भी शासन को भेजी है लेकिन इसके बावजूद शासन मौन बना है। तिवारी ने बताया कि उनकी पहल पर इसी संस्था से जुड़ी एक महिला ने नाम कोसी के समीप मैणी गांव में खरीदी गई 100 नाली जमीन को गड़बड़ी पाए जाने पर सरकार को नाम पर जब्त कर दिया गया है जबकि डांडाकांडा प्लीजेंट वैली नाम से किए गए अतिक्रमण आदि पर कार्रवाई लंबित चल रही है। सरकार सड़क किनारे फड़कृखोखे वालों का चालान कर रही है लेकिन बड़े अतिक्रमणकारी सत्ता की शह पर खुले आम मनमानी कर रहे हैं।

उन्होंने आम जनता से भी ऐसे मामलों में आवाज बुलंद करने की अपील की है। कहा है कि सत्ताधारी दल के साथ ही विपक्षी भी इस मामले को अहिमियन देने से कतरा रहे हैं जोकि उत्तराखंड के भविष्य के लिए सही नहीं है। उन्होंने जोशीमठ सहित गढ़वाल क्षेत्र में बरती जा रही अनियमित्ता को लेकर भी सरकार पर उदासीनता का आरोप लगाया। तिवारी ने कहा कि उपपा जमीनों की लूटकृखसोट व अवैध कब्जों के खिलाफ संघर्ष जारी रखेगी। इस मौके पर पार्टी की आनंदी वर्मा एड नारायण राम आर्या हीरा देवी भावना पांडे राजू गिरी प्रकाश चंद्र मो वसीम आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  सारथी फाउंडेशन समिति ने नए सत्र के आगाज पर बच्चों को की स्टेशनरी वितरित
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News