Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

यहां हुआ लंबी मोटर मार्ग का शिलान्यास एवं भूमि पूजन

अल्मोड़ा। विकासखंड हवालबाग के ग्राम पंचायत बसगांव- दरमाड मोटर मार्ग लम्बाई 04 किमी0 लागत 69.93 लाख रू का भूमि पूजन एवं शिलान्यास आज विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, सांसद अजय टम्टा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कैलाश शर्मा द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि इस क्षेत्र मे सड़क मार्ग को लेकर लंबे समय से मांग थी। उन्होंने कहा कि मोटर मार्ग के बन जाने से क्षेत्र के लोगों को अपने उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने में आसानी होगी।

उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के कृषकों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है उन्होंने उपस्थित लोगों से इन योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।इस अवसर पर सांसद अजय टम्टा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ सुदूर क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यही हमारा प्रयास है। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को बताया और योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कहा कि विधानसभा उपाध्यक्ष के अथक प्रयासों से आज क्षेत्र के लोगों को सड़क सुविधा मिल गई है इस मोटर मार्ग के बन जाने से क्षेत्र का विकास होगा तथा पलायन पर भी रोक लग सकेगी। इस अवसर पर गरीब निर्धन परिवार के 18 लोगों को विधानसभा निधि से आर्थिक मदद के चेक वितरित किए।इस अवसर पर ग्राम प्रधान बसगांव बाला दत्त काण्डपाल, सरपंच हरीश काण्डपाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य हितेश नेगी, विपिन बिष्ट, ग्राम प्रधान दिनेश शर्मा, राम सिंह, बिशन सिंह, पूर्व प्रधान कुज्यारी जमन सिंह, अपर सहायक अभियंता लोनिवि बी0सी0 पंत सहित अनेक जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रकाश बिष्ट ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  मतदान के दिन जिले में आम जनता के आवश्यक वाहनों की आवागमन पर कोई प्रतिबंध नही : नोडल अधिकारी
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News