Connect with us

उत्तराखण्ड

राज्य में इतने दिन शराब की दुकानें रहेगी बंद

आगामी 23 जनवरी को जहां प्रदेश के निकाय क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है तो वहीं प्रदेश में 23 जनवरी से 24 घंटे पहले शराब की दुकानें भी बंद हो जाएंगी। शराब दुकानें की निकाय चुनाव के दिन 23 जनवरी को शाम पांच बजे तक बंद रहेंगी। इसके साथ ही 25 और 26 जनवरी को भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

यानी इस हफ्ते कुल चार दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। बता दें कि 23 जनवरी को उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। वोटिंग की वजह से 23 जनवरी से 24 घंटे पहले यानी 22 को भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा प्रदेश में निकाय क्षेत्रों में 23 जनवरी को सभी निजी और सरकार प्रतिष्ठान, स्कूल और कॉलेज भी बंद रहेंगे। शराब का दुकानें 23 जनवरी को वोटिंग समाप्त होने के बाद खोली जाएंगी. यानी शाम पांच बजे के बाद ही 23 जनवरी को शराब की दुकानें खुलेंगी।

सरकारी आदेश के अनुसार 24 जनवरी को शराब की दुकानें खुली रहेंगी. वहीं, 25 जनवरी को उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव की मतगणना होनी है. मतगणना के कारण 25 जनवरी को शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी. वहीं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है. इसीलिए गणतंत्र दिवस पर भी शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी. देहरादून जिलाधिकारी ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए हैं. यानी जनवरी के आखिरी हफ्ते में कुल चार दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

यह भी पढ़ें -  टनकपुर में स्मार्ट मीटर का पहला विरोध आया सामने : ग्रामीणों ने घरों में लग रहे स्मार्ट मीटर का किया विरोध, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

More in उत्तराखण्ड

Trending News