Connect with us

उत्तराखण्ड

बादरीनाथ हाइवे पर एक के बाद एक गिर रही गाड़ियां , कई लोग घायल

श्रीनगर गढ़वाल: उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें नजर आ रहा है कि कुछ वाहन सवार एक के बाद एक गिरते देखे जा रहे हैं। साथ ही सड़क पर कुछ तेल जैसा पदार्थ पड़ा दिख रहा है। इसके साथ ही सड़क किनारे कुछ लोग बैठे घायलों की मदद करते हुए नजर आ रहें हैं। जानकारी जुटाने के बाद पता चला कि यह वीडियो श्रीनगर गढ़वाल के एजेंसी मोहल्ले का है। इस रोड पर हमेशा ही ट्रैफिक रहता है।श्रीनगर शहर के बीच से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग NH-7 पर आज सुबह से ही हादसों का सिलसिला जारी रहा।

वहीं बताया जा रहा है कि सड़क पर तेल गिरा होने की वजह से कई दुपहिया वाहन फिसलकर पलट गए। जिससे लोग बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय निवासी अनूप बहुगुणा ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए बताया रात के समय किसी वाहन से सड़क पर तेल गिर गया था। सुबह जब लोग सड़क से गुजर रहे थे, तो इस तेल पर फिसलने के कारण हादसे हो रहे हैं।

सड़क पर लोगों के फिसलने के वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहे हैं। जिसके चलते हर कोई इसके कारणों के बारे में जानने को लेकर उत्सुक हैं। स्थानीय निवासी अनूप बहुगुणा ने बताया कि सड़क पर तेल गिरने के चलते हादसे हो रहें है। जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं। इस घटना ने प्रशासन और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों की जागरूकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  निगम की कार्रवाई के बाद खाली प्लाटों में लग रहे ठेले

More in उत्तराखण्ड

Trending News