Connect with us

उत्तराखण्ड

उक्रांद के जिला सम्मेलन में भू कानून लागू किए जाने समेत कई प्रस्ताव पारित

-सर्वसम्मति से मोहन कांडपाल बने उत्तराखंड क्रांति दल के जिलाध्यक्ष
हल्द्वानी। मंगलवार को आयोजित उत्तराखंड क्रांति दल के जिला सम्मेलन में हिमाचल की तर्ज पर भू कानून लागू किए जाने के अलावा कई प्रस्ताव पारित किए गए। उत्तराखंड राज्य में उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग एवं विधानसभा में हुए अवैध व भ्रष्ट तरीके से की गई नियुक्तियों की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की गई। सम्मेलन में सर्वसम्मति से हल्द्वानी महानगर में आईएसबीटी का निर्माण अति शीघ्र किए जाने की मांग भी प्रमुखता से रखते हुए प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा नैनीताल जिले में वाहनों के बढ़ रहे दबाव पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की गई, उसके समाधान हेतु बायपास फ्लाईओवर एवं पार्किंग स्थल का निर्माण अति शीघ्र कराने का भी प्रस्ताव पारित हुआ।

सम्मेलन मे उत्तराखंड में होने वाली सभी सरकारी भर्तियों में मूल निवास प्रमाण पत्र को अनिवार्य किए जाने का भी प्रस्ताव पारित किया गया। नगर के एक बैंक्वट हॉल में आयोजित जिला सम्मेलन में नैनीताल जनपद के विभिन्न स्थानों से कार्यकर्ता शामिल हुए। सम्मेलन में वक्ताओं ने स्थानीय जन समस्याओं के अलावा राज्य की प्रमुख समस्याओं व उनके समाधान तथा गांव स्तर पर संगठन को मजबूत बनाए जाने पर बल दिया। सम्मेलन में वक्ताओं ने जल, जंगल, जमीन से जुड़े मुद्दों के अलावा पलायन पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की और पलायन को रोके जाने के लिए उत्तराखंड का समग्र विकास करने के लिए भी विचार व्यक्त किए।

सम्मेलन में वक्ताओं ने राज्य की विधानसभा सीटों का परिसीमन भौगोलिक आधार पर किए जाने की मांग भी प्रमुखता से उठाई। इस अवसर पर कालाढूंगी क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी रहे मोहन कांडपाल को सर्व समिति से जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया श्री कांडपाल ने पार्टी संगठन का आभार व्यक्त करते हुए शीघ्र ही जिला कार्यकारिणी के गठन की बात रखे। इस अवसर पर उत्तराखंड क्रांति दल की वरिष्ठ नेत्री मोहनी बंगारी पूर्व सांसद प्रत्याशी तथा केंद्रीय महामंत्री भुवन जोशी, मदन सिंह मेर, प्रताप चौहान, जगत सिंह डोबाल, रवि बाल्मीकि, बृजमोहन सिजवाली, एडवोकेट प्रकाश जोशी, विजय तिवारी,उत्तम सिंह, शंभू नाथ यादव, अजय उप्रेती समेत अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिला सम्मेलन का संचालन वरिष्ठ कार्यकर्ता श्याम सिंह नेगी ने किया। इधर चुनाव अधिकारी मदन सिंह मेर सहायक चुनाव अधिकारी एडवोकेट प्रकाश जोशी पर्यवेक्षक मोहनी बंगारी एवं प्रताप चौहान के दिशा निर्देशन में जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा महामंत्री का चुनाव संपन्न कराया गया। जिसमें सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष के लिए एडवोकेट मोहन कांडपाल उपाध्यक्ष पद पर महेश तिवारी तथा महामंत्री पद पर रवि बाल्मीकि का सर्वसम्मति से चयन किया गया। इस उपलक्ष पर राकेश भट्ट, भुवन चंद जोशी, हीरा सिंह बिष्ट,गिरीश चंद्र पांडे, वीके तिवारी, जगदीश सिंह, उत्तम सिंह बिष्ट, रविंद्र प्रसाद पाल, नरेंद्र कुमार पांडे, गणेश दत्त जोशी, हरेंद्र शर्मा, कैप्टन महेश तिवारी, दिनेश नौटियाल, मोहिनी बंगारी, मदन सिंह मेऱ, एसएस नेगी ,प्रताप सिंह चौहान,एनडी तिवारी,राजीव जोशी, हरीश अधिकारी,लोकेश वर्मा, मोहन कांडपाल,रविंद्र प्रसाद, भावना मेहरा, नंदी पचवाड़ी,बृजमोहन सिजवाली, अजय उप्रेती,शंभू नाथ यादव,सीएस भट्ट, एचसी परगाई, जीडी ज्योति, प्रकाश चंद जोशी, पूरन सिंह, महेंद्र सिंह बिष्ट, मोहन कांडपाल, नरेंद्र तिवारी,रवि वाल्मीकि,मोहन चंद्र जोशी, सुरेश कपिल आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  क्वींस सीनियर सेकेंडरी के स्थापना दिवस पर हुए रंगारंग कार्यक्रम
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News