Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

मार्बल कारोबारी लूटपाट मामले में पुलिस को मिली सफलता, हथियारों के साथ तीन किये गिरफ्तार

हल्द्वानी। पिछले दिनों मार्बल कारोबारी से हुई लूटपाट की वारदात में पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है, जिसमें पुलिस ने लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को धर दबोचा है। पुलिस अधिकारियों ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया गया कि बरेली रोड स्थित श्याम मार्बल में लूट करने वाले तीनों लुटेरो को दबोच लिया है।
ज्ञात हो कि 3 मार्च की शाम लगभग साढ़े आठ बजे तीनों आरोपियों ने बरेली रोड स्थित श्याम मार्बल व टाईल शॉप के अन्दर घुसकर दुकान स्वामी जय राम चौधरी व उसके कर्मचारी हरिराम को तमन्चे की नोक पर डरा धमका कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद से ही पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। उनके पास से पुलिस को 315 बोर के दो तमन्चे,4 जिन्दा कारतूस, 1 चाकू और चौधरी से लूटी गयी सम्पूर्ण सम्पत्ति व कागजात बरामद कर लिये हैं।

पुलिस महानिरीक्षक अजय रौतेला की ओर से पुलिस की टीम को पांच हजार रूपये का नकद ईनाम देने का ऐलान किया गया है। इन लुटेरो तक पहुंचने में पुलिस ने ढाई सौ ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले। घटना के समय सभी बदमाश हेलमेट व मास्क पहने हुए थे घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची। एसएसपी प्रीति प्रीयदर्शनी ने तत्काल तीन टीमों का गठन किया गया पुलिस टीम द्वारा घटना के दौरान शहर के सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया इस दौरान पुलिस द्वारा 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरे हल्द्वानी सहित आस पास के सभी थाना क्षेत्रों व जनपदों में भी चैक किये गये । तकनीकी सहायता हेतु सर्विलांस सैल के माध्यम से घटना के अनावरण के प्रयास किये गये इस दौरान पुलिस टीमों को कई महत्वपूर्ण सुराग भी प्राप्त हुए ।

यह भी पढ़ें -  चमोली में अनियंत्रित होकर पिंडर नदी में गिरी कार, सेना के जवान की मौत, छुट्टी में आया था घर

इसी क्रम में पुलिस टीम को आज उक्त लूट की घटना को अन्जाम देने वाले तीनों अभियुक्तों के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग मिल गए। पुलिस द्वारा घटना में सम्मिलित युवक अजय कुमार पुत्र सुग्रीव प्रसाद , सुनील मिश्रा पुत्र हरिशंकर मिश्रा और कुलदीप सिंह पुत्र सुरजीत सिंह को ब्रिटानिया फैक्ट्री के पास जयपुर बीसा रामपुर रोड व बरेली रोड के मध्य से गिरफ्तार किया गया।आरोपियों के हवाले से घटना में प्रयुक्त 315 बोर के दो तमंचे ,4 जिन्दा कारतूस,1 चाकू, दुकानदार से लूटी गयी सम्पूर्ण सम्पत्ति व कागजात बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे काफी समय से किसी मोटी आसामी को लूटने के फिराक में थे। तीन मार्च को उन्होंने हल्द्वानी शहर में कई जगह रैकी की मगर शहर में शाम के समय भीड़-भाड़ व पुलिस की सक्रियता के कारण कुछ नहीं कर पाये। फिर वह बरेली रोड पर श्याम मार्बल के शो रूम में पहुँचे, उन्हें वो जगह थोड़ा सुनसान लगी और लगा कि शाम के समय दुकान में विक्री के बाद अच्छा खासा माल हाथ लगेगा और हमने दुकान स्वामी व उसके नौकर को तमन्चे की नोक लूटपाट की और वहां से अपनी मोटर साइकिल से भाग गये । उनके कब्जे से घटना को अंजाम देते समय बाइक की नंबर प्लेट पर चिपकाने के लिये प्रयोग में लाए जाने वाला टेप भी बरामद हुआ है।

पुलिस के द्वारा गठित की गई टीम में हल्द्वानी के कोतवाल संजय कुमार,एसएसआई कैलास नेगी, एसओजली प्रभारी मनोज कुमार रतूड़ी, एसआई मंगल सिंह, दिनेश जोशी,काठगोदाम के एसआई दिलीप कुमार,सिपाही इसरार अहमद, विरेन्द्र चौहान, कुन्दन कठायत,इशरार नबी, त्रिलोक रौतेला, अरुण राठौड़,काठगोदाम थाने के सिपाही एजाज अहमद, सर्विलांस सैल के कृष्ण कुमार, एसओजी के सिपाही, जितेन्द्र कुमार, गिरीश भट्ट, चन्दन,अनिल गिरी, सुरेश आदि शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News