Connect with us

उत्तराखण्ड

दून के इस प्रतिष्ठित स्कूल में मेधावी छात्रों को निशुल्क पढ़ाई का अवसर

दून के प्रतिष्ठित विद्यालयों में शामिल स्कूलों में अब होनहार बच्चे निशुल्क पढ़ाई कर सकेंगे। इन स्कूलों में एडमिशन मिलना आसान नहीं होता, जिसके लिए अब मौका आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को भी मिलेगा।बता दें कि अब छात्रों को दून स्कूल में पढ़ने के लिए पहले आवेदन करना होगा और फिर दून स्कूल स्कॉलरशिप की लिखित परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू भी पास करना होगा। विद्यालय की ओर मिली जानकारी के अनुसार दून स्कूल छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन 14 जुलाई को किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए इच्छुक छात्रों को स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट www.doonschool.com/dsse/ के माध्यम से आवेदन करना होगा। पंजीकरण शुल्क मात्र 100 रुपये है। छात्रवृत्ति परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी, जिसमें अंग्रेजी, गणित, केस स्टडीज और रीजनिंग में उम्मीदवारों की दक्षता का आकलन किया जाएगा। सफल उम्मीदवारों को छह अक्तूबर को होने वाली मुख्य प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।परीक्षा के तहत स्कूल की तरफ से छात्र को दी जाने वाली छात्रवृत्ति राशि 20 से 120 फीसदी तक हो सकती है, जिसका निर्धारण उम्मीदवार के परिवार की वित्तीय जरूरतों व आर्थिक स्थिति के आधार पर छात्रवृत्ति समिति की ओर से किया जाता है। परीक्षा की तैयारी के लिए उम्मीदवार विधार्थी को अंग्रेजी और गणित के लिए संबंधित कक्षाओं के अनुरूप एनसीईआरटी की ओर से उपलब्ध दिशा-निर्देशों की सहायता ले सकते है।सातवीं कक्षा में प्रवेश के लिए उम्मीदवार की आयु 30 सितंबर 2024 तक 11-12 वर्ष होनी चाहिए। आठवीं कक्षा के लिए छात्र की आयु 30 सितंबर 2024 तक 12-13 वर्ष की होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें -  रामनगर में बाइक सवार युवक ने तीन बच्चों को मारी टक्कर, दो की मौत, एक चोटिल, परिवार में मचा कोहराम

More in उत्तराखण्ड

Trending News