Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

विधानसभा क्षेत्र में बिछेगा सड़कों का जाल: शुक्ला

किच्छा। किच्छा विधानसभा क्षेत्र में 7.50 करोड़ रुपए की लागत से 10 नई सड़को के साथ 14 पुरानी सड़कों का निर्माण व पुनर्निर्माण कर जाल बिछाया जायेगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने धनराशि जारी कर दी है जिससे 49 किलोमीटर और कुल 24 सड़कें बनेंगी।

     यह जानकारी प्रेस वार्ता के माध्यम से विधायक राजेश शुक्ला ने दी। उन्होंने कहा कि इन नवनिर्मित होने वाली सड़कों में एनएच-74, श्मशान घाट किच्छा से सुनहरा कैनाल रोड जो लालपुर आजादनगर तक जुड़ेगी और किच्छा बाजार में रुद्रपुर रोड से उत्तरांचल कॉलोनी होते हुए बंडिया भट्ठा नमक फैक्ट्री तक, लालपुर में nh-74 से आस्था एन्क्लेव तक सीसी रोड, ग्राम वीरू नगला में आंतरिक सीसी मार्ग, ग्राम जवाहर नगर गेट से जवाहरनगर तक मुख्य मार्ग 2 किलोमीटर, शांतिपुरी नंबर 2 में सुभाष जोशी के घर से डाम होते हुए केदार जोशी के घर तक 700 मीटर, किच्छा के ग्राम दरऊ में मुख्य मार्ग से अंबेडकर कॉलोनी तक सीसी मार्ग, जवाहरनगर सत्संग आश्रम में नंदा देवी मंदिर से लेमार्ट स्कूल तक 650 मीटर सीसी मार्ग, लालपुर से पक्की खमरिया मार्ग एसडीबीसी से नवनिर्माण, शिमला कुरैया मोटर मार्ग से ग्राम मलसा होते हुए श्मशान घाट से आगे भमरौला लंका मोटर मार्ग 2 किलोमीटर, इस प्रकार यह 10 सड़के जिसकी लंबाई 15 किलोमीटर तथा लागत चार करोड़ 40 लाख है नई बनेगी तथा 14 पुरानी सड़के जो टूट गई हैं उनके निर्माण हेतु तीन करोड़ ₹3 लाख निर्गत किए हैं जिनमें लालपुर से महाराजपुर मार्ग डेढ़ किलोमीटर, कनकपुर से प्रतापपुर मार्ग 2 किलोमीटर, आनंदपुर लिंक मार्ग 1 किलोमीटर, इंदरपुर लिंक मार्ग 2 किलोमीटर, लालपुर नगला मार्ग से गौरीकला तक शहीद देव बहादुर थापा मार्ग 2 किलोमीटर, रामेश्वरपुर नारायणपुर मार्ग से बख्तावर लाल के खेत तक 1 किलोमीटर, किच्छा दरऊ मार्ग से सैजना लिंक मार्ग, सैजनी से रायपुरा तक मार्ग 2 किलोमीटर, nh-74 से रामनगर प्रीतनगर मलशी भमरौला मार्ग तक 4 किलोमीटर, शांतिपुरी को जाने वाले मार्ग से जवाहरनगर गोलगेट मार्ग चौराहे तक 1 किलोमीटर, शांतिपुरी नंबर 2 में ढ़कानी से गन्ना सेंटर को मिलाने वाली सड़क 1 किलोमीटर, पिपलिया मोड से सूर्यनगर तेलियापुर बसगर मार्ग में 8 किलोमीटर, nh-74 से भंगा तक भंगा लिंक मार्ग, जवाहरनगर गोल गेट से सत्संग आश्रम मार्ग 2 किलोमीटर है। 

विधायक शुक्ला ने कहा कि शीघ्र ही किच्छा हल्द्वानी मार्ग से शांतिपुरी नंबर 4 का मुख्य मार्ग एवं लेफ्ट पाहा नहर की कवरिंग एवं रपटा पुल के द्वितीय चरण की राशि जारी होने वाली है इनमें प्रथम चरण का टेंडर हो चुका है। विधायक शुक्ला ने कहा कि किच्छा में उनका एजेंडा सिर्फ विकास है उनकी लड़ाई किसी व्यक्ति या दल से नहीं बल्कि किच्छा को उसके हक से पिछले 40 वर्षों से वंचित रखने वालों से है, किच्छा को उसका हक दिलाना सबसे पुराने क्षेत्र किच्छा को जो विकास में पिछड़ गया है उसे रुद्रपुर, काशीपुर व हल्द्वानी से बड़ा शहर बनाना उनका लक्ष्य है जो तीन चार वर्षो में पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मित्र उन कार्यों के लिए भी धरना देते हैं जो उनके चेयरमैन को करना है इसका मतलब साफ है कि वह समझते हैं कि मैं ही वह काम कर सकता हूं इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  सारथी फाउंडेशन समिति ने नए सत्र के आगाज पर बच्चों को की स्टेशनरी वितरित
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News