Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल दुग्ध संघ ने 73 वां वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन धूमधाम से मनाया

सरकार दुग्ध उपार्जन की संभावनाओं बढ़ाने के साथ ही बेहतर सुविधाएं देगी : बहुगुणा

वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु 231 करोड़ 82 लाख 76 हजार रूपया का बजट पारित

हल्द्वानी। बुधवार को नैनीताल दुग्ध संघ का 73 वां वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन धूमधाम से मनाया गया, अधिवेशन में दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने शिरकत की। अधिवेशन में जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इसके साथ ही जिले की सभी दुग्ध समितियों के दुग्ध उत्पादक भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में नैनीताल दुग्ध संघ के उपार्जन पहले नंबर पर हैं, साथ ही दुग्ध संघ द्वारा मुनाफे के रूप में दो करोड़ रुपए दुग्ध समितियों और दुग्ध उत्पादकों को बतौर बोनस वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष मुकेश बोरा ने दुग्ध संघ की उपलब्धियों के बारे में सभी को अवगत कराया। साथ ही दुग्ध उत्पादकों को बोनस के रूप में वितरित करने के साथ-साथ शुद्ध लाभ अर्जित करने का पूरा ब्यौरा सामान्य वार्षिक निकाय अधिवेशन में रखा गया। वहीं दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि वह लगातार दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार के स्तर से कार्य कर रहे हैं।

दुग्ध उत्पादकों को चारे से लेकर दूध के मूल्य तक की सभी सहूलियत बेहतर बनाने का कार्य किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि प्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार हर तरह की संभावित प्रयास कर रही है।

गौरतलब है कि नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि.लालकुआं द्वारा आज 73 वां वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन में वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु 231 करोड़ 82 लाख 76 हजार रूपया का बजट पारित किया गया। दुग्ध मंत्री डेरी विकास द्वारा कहा कि लालकुआं में ₹ 61 करोड़ 74 लाख की लागत से डेढ़ लाख लीटर दैनिक क्षमता का आधुनिक डेयरी प्लांट की स्थापना का कार्य शीघ्र शुरू दिया जाएगाव जिससे आंचल ब्रांड पूरे प्रदेश में अन्य ब्रांड को पछाडेगा।

यह भी पढ़ें -  नैना बिहार में धूमधाम से मनाई महिला समूह व आशा कार्यकर्ता ने होली

अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दीप प्रजवल्लित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विशिष्ट अतिथि विधायक कालाढुंगी बंशीधर भगत , अध्यक्ष नैनीताल दुग्ध संघ मुकेश बोरा, श्रीमती बेला तोलिया, अध्यक्ष जिला पंचायत नैनीताल , दिवान सिह बिष्ट विधायक रामनगर, संजय खेतवाल निदेशक निबन्ध डेरी विकास, हेमंत द्विवेदी भाजपा प्रदेश प्रवक्ता, प्रताप बिष्ट जिला अध्यक्ष भाजपा नैनीताल, गोपाल रावत अध्यक्ष डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक उधम सिंह नगर, ब्लाक प्रमुख धारी आशा रानी, ब्लाक प्रमुख भीमताल हरीश बिष्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, पार्वती देवी अध्यक्ष दुग्ध संघ चंपावत, उपनिदेशक दुग्ध विकास संजय उपाध्याय, डीपी सिंह, पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह किरौला, भरत नेगी, राजेंद्र सिंह बिष्ट, नंदन दुर्गापाल, कविराज धामी तथा वर्तमान संचालक मंडल सदस्य भगत सिंह कूमटिया, किशन सिंह बिष्ट, हेमा देवी, गीता दुमका, राजेंद्र प्रसाद, कृष्ण कुमार शर्मा, दीपा रैकवाल, महिमन सिंह चौहान, आनंद सिंह नेगी समेत हजारों दुग्ध उत्पादक सदस्य आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह भाकुनी सुभाष बाबू द्वारा किया गया। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के विभिन्न अनुभागों से कर्मचारियों, अधिकारियों द्वारा अच्छे कार्यों हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान नैनीताल जनपद के मैदानी क्षेत्र से 6 व पर्वतीय क्षेत्र से 6 सर्वश्रेष्ठ दुग्ध उत्पादकों को पुरस्कारों से नवाजा गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News