Connect with us

कुमाऊँ

धूमधाम से मनाया श्री हनुमान जन्मोत्सव

रिपोर्टर -भुवन ठठोला
नैनीताल। गुरुवार को श्री राम सेवक सभा में दीप प्रज्वलन के साथ श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया । इस दौरान मुकुल जोशी ,उन्नति ,सरिता त्रिपाठी ,भीम सिंह कार्की ,बीरेंद्र ,जतिन ,मयंक ने 7 बार हनुमान चालीस का पाठ किया ।हनुमान पूजन आरती के बाद भजन प्रस्तुत किए गए। बाद में हलवा का प्रसाद वितरित हुआ । मनोज पांडेय , लावण्या शाह परि सरिता ,संतोष पांडे ,मुकुल जोशी ,रक्षित ,शुभम ,सानू , मयंक, ,जतिन ,मिथिलेश पांडे ने हनुमान एवम श्री राम के भजन प्रस्तुत किए । राम तेरे कितने नाम , जय बजरंग बली ,राम राम रटते रटते बीती उमरिया से भक्तजन आनंदित हुए ।

भक्ति पूर्ण भाव माहोल में सभी लोग राम हनुमान मय हो गए ।पवन तनय बल पवन समाना ,बुद्धि विवेक विज्ञान निधाना,पवन सो काज कठिन जग माही ,जो नहीं होवे ।जय बजरंगबली से रामसेवक सभा ऊर्जित हुई। । हनुमान चालीसा का पाठ कर सबकी समृद्धि एवम उत्तम स्वास्थ की कामना की गई । ,भारती साह , ,गीता साह ,मीनू बुदलाकोटी ,दीपाली साह , ,,बिमल चौधरी, , विमल सह रेखा जोशी ,ललित ,शोभा जोशी ,पुस्पा बावड़ी ,दीपा बावड़ी , भारती साह ,ज्योति ढौंडियाल ।मनोज साह ,अशोक साह ,जगदीश बावड़ी ,राजेंद्र सिंह बिष्ट ,,, बिमल चौधरी ,,अतुल साह डॉक्टर रेखा साह आशु बोरा जनक भगवान बोरा , तारा बोरा ,कुंदन नेगी सभासद तारा राणा ,प्रो ललित तिवारी सहित मातृ शक्ति एवम रामसेवक सभा के बाल कलाकार ने विश्व समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई । आरती जय हनुमान लला की के साथ कार्य करें संपन्न हुआ।सुबह शाम जिसका ध्यान ,श्याम माखन चुराते की अब तो दिल भी चुराने लगे है ,श्री राम जनक बीते है मेरे सीने में भजन नए धूम मचाई।

Ad
यह भी पढ़ें -  राज्यपाल ने अपनी पत्नी के साथ किए नैनीताल में मां नैना देवी और गुरुद्वारे के दर्शन
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in कुमाऊँ

Trending News