Connect with us

Uncategorized

लकड़ी लेने जंगल गया नेपाली पत्थरों के बीच फंसा, बेहोशी की हालत में पुलिस ने निकालकर पहुंचाया अस्पताल

उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में एक नेपाली व्यक्ति जंगल गया था। जहां वह पत्थरों के बीच में फंस गया। जब वह काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा तो उसके साथियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खोजबीन शुरू की और उसे वहां से निकालकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली की एक नेपाली व्यक्ति गोरखा बहादुर उर्फ तिलक जंगल में लकड़ी लेने गया था, लेकिन वापस नहीं आया। इस पर पुलिस ने नेपालियों को साथ लेकर और आपदा स्वयं सेवक राजेश रावत के साथ जंगल में गए। जहां देर रात एक नेपाली पत्थरों के बीच में गिरा हुआ मिला। वह बेहोशी की हालत में था।घायल को गंगनानी में तैनात पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई हरिमोहन और उनके साथी उठाकर नेपालियों के आवास तक लेकर गए। इसके बाद एएसआई हरिमोहन अपनी गाड़ी से घायल को भटवाड़ी अस्पातल ले गए। युवक का इलाज चल रह है।

यह भी पढ़ें -  होम स्टे, सैलून, पार्लर और इन कारोबारों को भी GST के दायरे में ला सकती है सरकार, चल रहा है मंथन

More in Uncategorized

Trending News