Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

नवनियुक्त डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने की मीडिया से बातचीत

चंपावत। जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने आज जनपद मुख्यालय के मीडिया प्रतिनिधियों से प्रेस वार्ता कर जनपद के लिए अपना विजन एवं अपने कार्यो की प्राथमिकताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
जिलाधिकारी श्री भंडारी ने बताया कि बतौर जिलाधिकारी उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता सड़कों का विकास एवं नेटवर्क व्यवस्था को सुदृढ़ करना होगा।

उन्होंने बताया कि जनपद की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए यहां की संचार व्यवस्था को मजबूत किया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आपदा जैसी परिस्थितियों से निपटने हेतु सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाना आवश्यक होता है। ऐसे में यदि नेटवर्क व्यवस्था उपलब्ध नहीं हो तो बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, इसलिए उनका फोकस नेटवर्क कनेक्टिविटी को मजबूत करने पर रहेगा।
पर्यटन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पर्यटन जनपद समेत पूरे राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, इसलिए यहां पर्यटन की संभावनाओं की पहचान कर उनका विकास किया जाएगा एवं पर्यटकों को यहां आकर्षित करने के लिए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके लिए श्यामलताल के बंद बड़े भवनों का सौंदर्यकरण कर यहां पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु विशेष कदम उठाए जाएंगे। वार्ता में उन्होंने बताया की एबोट माउंट के विकास के लिए भी विशेष प्रयास कर इसे पर्यटन की दृष्टि से विशेष केंद्र बनाया जाएगा। आगे पत्रकार वार्ता में आईएएस श्री भंडारी ने कहा कि ड्यूरी-चल्थी मार्ग के निर्माण कार्य को जल्द ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टनकपुर जौलजीबी रोड के लिए भी विशेष प्रयास करना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है।
उन्होंने बताया की जनपद का भ्रमण कर जनता से फीडबैक लेकर आगे की कार्ययोजना बना कर रूपरेखा तैयार की जाएगी।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार गणेश पांडेय,वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पांडेय, आकाशवाणी के चंद्र बल्लभ ओली, अमर उजाला प्रभारी चंद्रशेखर जोशी, दैनिक जागरण प्रभारी विनय शर्मा, हिंदुस्तान प्रभारी योगेश जोशी, पब्लिक ऐप्प न्यूज चंपावत के युवा पत्रकार गिरीश सिंह बिष्ट समेत इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया छेत्र के तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  बढ़ती वनाग्नि की घटनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की बैठक

संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News