Connect with us

उत्तराखण्ड

टी 10 क्रिकेट टूर्नामेंट में दूसरे दिन ज्ञानखेडा इलेवन और भगवाधारी इंडियन के बीच हुआ मैच, ज्ञानखेड़ा की 9 रनों से हुई जीत

रिपोर्ट – विनोद पाल

टनकपुर – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आगामी जन्म दिवस के उपलक्ष में एवं उनकी पहल “नशा छोड़ो खेल चुनो ” को साकार बनाये जाने के उद्देश्य से शिवम फाउंडेशन प्रबंधक शशांक गोयल की तरफ से आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जा रहा है।

इसी क्रम दूसरे दिन मंगलवार शाम पांच बजे टनकपुर के गाँधी मैदान में ज्ञानखेड़ा इलेवन और भगवाधारी इंडियन के बीच मैच खेला गया भगवाधारी इंडियन टीम कप्तान अरुण वाल्मीकि नें टॉस जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय लिया वहीं ज्ञानखेड़ा इलेवन नें शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 112 रन बनाए ज्ञानखेड़ा इलेवन के कप्तान दीपक पचोली नें महज़ 15 बोलों में 39 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए भगवाधारी इंडियन टीम नें 10 ओवरों की समाप्ति तक 104 रन बनाए,टीम में युवराज ( जैरी )नें 12 बोलो पर 25 रनों की बढ़ोतरी कर बेहतरीन प्रदर्शन किया, ज्ञानखेड़ा इलेवन और भगवाधारी इंडियन के बीच खेले गये मैच में ज्ञानखेड़ा इलेवन नें 9 रनों से जीत हासिल की

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी-चोरगलिया रोड पर रेलिंग टूटने से खतरा, प्रशासन ने फाटक बंद किया

More in उत्तराखण्ड

Trending News