Uncategorized
पाइप लाइन टूटने से जनता में भारी आक्रोश, सडक में उतरे लोग
भुवन ठठोला
नैनीताल। चार दिनों से पेयजल की पाइप लाइन टूटने से जनता में भारी आक्रोश देखे को मिल रहा है। नैनीताल पालिका अध्यक्ष और होटल एसोसिएशन अध्यक्ष ने जनता के साथ मिलकर मल्लीताल रिक्शा स्टैंड में धरना प्रदर्शन कर प्रशासन और जल संस्थान के खिलाफ नारे बाजी की।
नैनीताल में पेयजल की पाइप लाइन टूटने से एक बड़े आबादी वाले क्षेत्र में पानी का संकट गहरा गया है। स्नोव्यू, सात नंबर, मंगवाली, बिरला, शेर का डंडा, स्टानले क्षेत्र में जनता को पानी नही आने काफी दिक्कतों के सामना करना पड़ रहा है। जनता ने परेशान होकर मल्लीताल रिक्शा स्टैंड में धरना प्रदर्शन किया। साथ ही प्रशासन और जल संस्थान की खिलाफ नारे बाजी की। पाइप लाइन टूटने से जनता के साथ होटल व्यवसाय को भी भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। होटलो को पानी नही होने से सीजन के दौरान अपने कमरों को बन्द करना पड़ रहा है।
आपको बता दे कि नैनीताल में मल्लीताल स्थित फ्लैट्स मैदान में गड्ढा खोद रही एक जे.सी.बी.मशीन के पंजे की चोट में आने से पाहदी पर स्थित सनु व्यू की पेयजल सप्लाई लाइन टूट गई। लगभग 2000 की आबादी को पानी सप्लाई करने वाली लाइन बीती 20 जून को टूटी थी। तभी से जल संस्थान और पेयजल विभाग लाइन को रिपैर करने में जुट था। दरअसल फ्लैट्स मैदान के एक कोने में बॉक्सिंग रिंग बनाने का कार्य शुरू हुआ था। यहां फील्ड किनारे कॉलम खोदने के लिए लगी जे.सी.बी.मशीन के गड्ढा खोदते ही वहां बिछी पेयजल लाइन टूट गई। जिससे अबतक इन क्षेत्रों में पानी की सप्लाई ठप है।।
पालिकाध्यक्ष सचिन ने बताया कि धरना प्रदर्शन के बाद जल संस्थान ने पानी के संकट से जूझ रहे क्षेत्रो में टैंकर से पानी सप्लाई की बात कही है। साथ कि कल सवेरे तक पाइप लाइन को जोड़ कर प्रभावित क्षेत्र में सप्लाई चालू करने का अस्वासन दिया हैं।