Uncategorized
जसपुर लूटकांड के दूसरे आरोपी से पुलिस की मुठभेड़, काला को लगी गोली
ऊधम सिंह नगर। कुंडा थाना क्षेत्र में मिस्सरवाला रोड पर पुलिस और जसपुर लूट के दूसरे आरोपी साजिद उर्फ काला के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी साजिद को गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस घायल साजिद को काशीपुर स्थित राजकीय चिकित्सालय ले गई।
साजिद के खिलाफ रामपुर, मुरादाबाद, बाजपुर में लूट और डकैती के 15 केस दर्ज हैं। उसके कब्जे से एक तमंचा, एक कारतूस और बाइक बरामद हुई है। साजिद रामपुर के टांडा बदली कारहने वाला है।