Connect with us

कुमाऊँ

हरेला अवसर पर किया पौधारोपण

उत्तराखंड के प्रसिद्ध त्योहार हरेले के अवसर पर सारथी फाउंडेशन समिति के सदस्यों द्वारा घरों में जाकर आंवले,बेलपत्र,गिलोई और एलोवेरा के पोंधों का वितरण किया गया और उनसे इन पेड़ों की देखरेख का वचन भी लिया।जैसा कि सभी को मालूम है कि उत्तराखंड में हरेले का उत्सव हरियाली के रूप में मनाया जाता है और ऐसा कहा जाता है कि आज के दिन अगर कही पर भी कोई भी पोंधा लगाया जाता है तो वह जरूर कामयाब होता है।

इसी परंपरा को देखते हुए आज सारथी फाउंडेशन समिति ने अपने कार्यालय में वृक्षारोपण किया तत्पश्चात नवीन पंत,एवं ज्ञानेंद्र जोशी को श्रीमती सुमित्रा प्रसाद ने पोंधे दिए इसके बाद संस्था के सदस्यों ने सर्वप्रथम ओल्ड इनर व्हील की सम्मानित सदस्या श्रीमती अमिता मेहरा एवं उनके सुपुत्र विशाल मेहरा, दिशांत टंडन एवं श्रीमती वर्षा टंडन,श्रीमती दीप्ति चुफाल आदि को पोंधे देकर उनसे पोंधो के रखरखाव का वचन लिया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में सारथी फाउंडेशन समिति मुख्य रूप से वन क्षेत्राधिकारी हलद्वानी मदन बिष्ट का धन्यवाद करते है कि उन्होंने अल्प समय में हमें पोंधे उपलब्ध करवाए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हादसा: ट्रक खाई में गिरा, एक की मौत एक घायल
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News