Connect with us

Uncategorized

मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी : नोडल अधिकारी विशाल मिश्रा

एमबीपीजी कालेज मीडिया सेन्टर हल्द्वानी में नोडल अधिकारी/नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने कहा कि प्रशासन द्वारा मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सभी कार्मिकों को विधान सभावार अलग-अलग परिचय पत्र निर्गत किये गये हैं। ईवीएम को हॉल तक लाने ले जाने हेतु सभी कार्मिकों को अलग-अलग कलर की टीसर्ट विधान सभावार दी गई है। मिश्रा ने बताया कि मतगणना में कुल 378 कार्मिकों की तैनाती की गई है जिसमें 144 माइक्रोआब्जर्वर, 114 सुपरवाईजर तथा 120 मतगणना सहायक तैनात रहेंगे।

उन्होने कहा कि जनपद नैनीताल के लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में 77402 मतदाता द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। इसी तरह भीमताल में 58315, नैनीताल में 57182, हल्द्वानी में 92484, कालाढूगी में 109912 तथा रामनगर विधानसभा में 77785 लोगों के द्वारा मत का प्रयोग किया तथा जनपद के कुल 473085 लोगो द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया है।

मिश्रा ने बताया कि मतगणना हेतु मतगणना सुपरवाईजर को पीले रंग का परिचय पत्र,मतगणना सहायक को पिंक परिचय पत्र माइक्रोआब्जर्वर को हल्का हरा परिचय पत्र दिये गये हैं। उन्होने बताय कि विधानसभा वार अभिकर्ताओं को अलग-अलग रंग के परिचय पत्र बनवाये गये हैं। जिसमें विधान सभा कालाढूगी के लिए हल्का आसमानी, हल्द्वानी हेतु हल्का पीला, नैनीताल हेतु आसमानी, भीमताल हेतु गहरा हरा तथा लालकुआं विधान सभा के अभिकर्ताओं के लिए गुलाबी परिचय पत्र जारी किये गये हैं। उन्होने बताया कि स्टं्राग रूम से काउटिंग हॉल तक ईवीएम ले जाने हेतु कार्मिकों को विधानसभा वार परिचय हेतु टीसर्ट दी गई है। जिसके अन्तर्गत भीमताल विधानसभा के लिए गहरा हरा, हल्द्वानी हेतु तोतिया, नैनीताल हेतु गुलाबी, लालकुआं हेतु लाल, कालाढूगी हेतु नीला तथा रामनगर विधानसभा हेतु कार्मिकों को नारंगी टीसर्ट दी गई है।

यह भी पढ़ें -  बढ़े हुए पानी के बिलों के विरोध में जल निगम के कार्यालय के बाहर लोगो ने किया धरना प्रदर्शन

नगर आयुक्त मिश्रा ने बताया है कि प्रशासन द्वारा मतगणना दिवस 04 जून की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

More in Uncategorized

Trending News