Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

छात्रावास के सीवर लाइन को लेकर उठाये सवाल,गंदे पानी से हो रहा वातावरण दूषित

अल्मोड़ा। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं यूकेडी के अल्मोड़ा प्रवक्ता केशव कांडपाल इन दिनों सामाजिक कार्यों में बढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

कुछ दिन पहले उन्हें नगर की पेयजल व्यवस्था को लेकर तमाम सवाल उठाये। उन्होंने कहा जल संस्थान द्वारा पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। गर्मी के दिन हैं, लोग पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं, सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कोसी डेम की हालत बहुत खराब है। शहर को गंदा दूषित पानी पिलाया जा रहा है। जिस कारण लोगों मैं अनेक प्रकार की बीमारियों का अंदेशा बना हुआ है।

इधर केशव ने कहा कि डिग्री कॉलेज के समीप बने छात्रावास का गन्दा सीवरेज पानी गॉवों के स्रोत वाले पानी में मिल रहा है। यही नहीं सीवर लाइन का पानी क्षेत्र में आने से बदबूदार पानी के नाले से यहां के नौलों और धारों यहां तक की उनके फल साग सब्जियों में जा रहा है जिस कारण क्षेत्रीय जनता में आक्रोश बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन काफी समय से इसकी अनदेखी कर रहा है। केशव ने कहा कि अगर समय रहते कॉलेज प्रशासन और जिला प्रशासन ने इस बात का संज्ञान नहीं लिया तो क्षेत्रीय जनता के साथ छात्रावास के विरुद्ध उग्र आंदोलन किया जायेगा। जिसकी जवाबदारी कॉलेज प्रशासन एवं जिला प्रशासन की होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  चम्पावत पुलिस को मिली बड़ी सफलता दो स्मैक सरगना तस्कर गिरफ्तार,18 लाख है अंतराष्ट्रीय कीमत
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News